नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए जिन राज्यों में पूरी ताकत से जुटी हुई है, उनमें पंजाब प्रमुख राज्य है. इसबार आम आदमी पार्टी यहां सत्ता में आने की तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. इन्हीं तैयारियों के क्रम में पार्टी ने अपने युवा विधायक राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया है.
पंजाबी समुदाय से आते हैं राघव
आपको बता दें कि राघव चड्ढा भी पंजाबी समुदाय से आते हैं. वे अभी दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा से विधायक हैं. दिल्ली में राघव चड्ढा के पास अभी जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है. लेकिन अब पार्टी ने इन्हें अपने मिशन पंजाब की एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह अभी पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं.
2017 में मिली थीं 20 सीटें
2022 के चुनाव के लिए यूं तो आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी तैयारी कर रही है. लेकिन पंजाब की तैयारी पार्टी के लिए इन सबसे अलग है. दिल्ली के अलावा, पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी की जमीनी स्थिति ठीक है. 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी यहां 20 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी दल बनी थी.
किसान आंदोलन को जारी है समर्थन
तैयारी और दावे तब भी सत्ता में आने के थे. लेकिन इसबार इसमें कोई कसर न रहे, इसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरी हुई है. किसान आंदोलन को लगातार मिल रहा आम आदमी पार्टी का समर्थन भी इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण नीतिगत फैसला है. देखने वाली बात होगी कि इन सब घटनाक्रम के बीच राघव चड्ढा की नियुक्ति पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए कितनी प्रभारी हो पाती है.