नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली ईकाई ने एमसीडी चुनावों को लेकर आज बैठक की, जिसमें विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह ऑब्जर्वर सभी वार्डों में पदयात्रा, डोर-टू-डोर संपर्क और जन संवाद सुनिश्चित करेंगे. केंद्रीय ऑब्जर्वर प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग करेंगे और केंद्रीय कार्यालय को इसकी रिपोर्ट देंगे. आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सभी वार्डों में प्रचार का पहला चरण 17 से 22 नवंबर और दूसरा चरण 23 नवंबर से शुरू होगा. (AAP appointed observers at assembly level regarding MCD elections)
आम आदमी पार्टी की दिल्ली ईकाई की बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों ने भाग लिया. आम आदमी पार्टी ने बैठक के दौरान विधानसभा वाइज ऑब्जर्वर नियुक्त किए. उनको विधानसभा वाइज वार्डों की मॉनिटरिंग का काम सौंपा गया है. आप ने ऑब्जर्वर को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा, डोर-टू-डोर संपर्क और जन संवाद सुनिश्चित करें.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी प्रत्याशी केजरीवाल स्टाइल से चुनाव लड़ें, यह सुनिश्चित करना ऑब्जर्वर का काम है. एमसीडी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को दो बार डोर-टू-डोर प्रचार, सुबह-शाम पदयात्रा और जनसंवाद का आयोजना करना है. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पीच और थीम सॉन्ग चलना है. साथ ही प्रत्याशी लोगों से मुद्दों पर ही बात करेंगे. प्रत्याशियों को यह चुनाव टीम बनाकर लड़ना है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर विधानसभा पर नियुक्त केंद्रीय ऑब्जर्वर की प्रचार-प्रसार को देखने की जिम्मेदारी होगी. वह इसकी रिपोर्ट नियमित तौर पर केंद्रीय कार्यालय को करेंगे. विधानसभा के अधीन आने वाले सभी वार्डों में प्रत्याशियों की मॉनिटरिंग ऑब्जर्वर की ओर से की जाएगी. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि टाइमलाइन को फॉलो करना है. जिस वार्ड में जन संवाद का आयोजन शाम को किया जाए, वहां पर डोर-टू-डोर संपर्क अगले दिन सुबह किया जाए. सभी वार्डों में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक आपको पहले चरण का डोर टू डोर संपर्क और जन संवाद को पूरा करना है. 23 नवंबर से डोर टू डोर संपर्क का दूसरा चरण शुरू होगा.