नई दिल्ली: साउथ एमसीडी की साल 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट पर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं, रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसमें तत्कालीन मेयर और स्थाई समिति अध्यक्ष के खिलाफ नामजद एफआईआर कराने की बात कही है.
शनिवार को AAP कार्यालय में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम की अपनी रिपोर्ट में कोई एक ऐसा विभाग नहीं बचा है जहां करोड़ों की हेरा-फेरी नहीं हुई हो. उन्होंने कहा कि जो निगम हर-दूसरे महीने सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह रोक देती है, डॉक्टरों की तनख्वाह रोक देती है, हड़तालें करा देती है ये कहकर कि फण्ड नहीं है उसके पास करोड़ों का फण्ड आ सकता था. इसके लिए वो ऑडिट रिपोर्ट प्रॉपर्टी टैक्स में बकाया 1177 करोड़ रुपये का उदाहरण दे रहे हैं.
सभी विभागों में अनियमितताएं पाई गई-सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि कई जगहों पर निगम टैक्स वसूल सकती थी लेकिन ये नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 2015-16 में महज 4 फीसदी यूनिट्स का इंटरनल ऑडिट किया गया जबकि 100 फीसदी का ऑडिट कराना जरूरी होता है.
विजिलेंस विभाग भी ठीक से नहीं कर पा रहा काम-AAP प्रवक्ता
इससे अलग विजिलेंस विभाग ने भी अपना काम ठीक से नहीं किया गया है. यहां प्रक्रिया के तहत सुझाए गए रेगुलर डिपार्टमेंटल एक्शन में भी 313 में महज 165 में ही चार्जशीट की गई जबकि बाकी अब भी ऐसे ही पड़े है. सौरभ कहते हैं कि यहां लगभग सभी विभागों में अनियमितताएं मिली हैं.
सेल फोन टॉवरों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यहां ज्यादातर अवैध टॉवर लगाए गए हैं. सौरभ कहते हैं कि इन टॉवरों से निगम ने अपनी फीस तक नहीं ली है. इसमें 1672 लोगों ने टॉवरों की इजाजत मांगी जिसमें 659 को इसकी इजाजत दी गई. हालांकि बाकी सब भी निगम के अधिकारियों की देखरेख में चल रहे हैं.
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि ऑडिटर ने यहां खुद बात को स्पष्ट किया है कि करोड़ों का घोटाला हुआ है और अधिकारियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ACB जाएगी आम आदमी पार्टी-सौरभ भारद्वाज
वो कहते हैं कि पूरी रिपोर्ट के बिनाह पर अब आम आदमी पार्टी एन्टी करप्शन ब्यूरो जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तत्कालीन मेयर और स्थाई समिति अध्यक्ष के खिलाफ भी नामजद एफआईआर कराई जाएगी.