नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. इसी बीच आम आदमी सेना ने आम आदमी पार्टी को लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं और इस पार्टी ने दिल्ली में कई जगहों पर दिल्ली सरकार के खिलाफ पोस्टर भी लगाए हैं. दरअसल, नए पोस्टर आम आदमी सेना की तरफ से लगाए गए हैं. यह पोस्टर दिल्ली परिवहन विभाग के खिलाफ लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के जरिए बताया गया है कि दिल्ली के परिवहन विभाग और दिल्ली सरकार में करोड़ों रुपए का घोटाला हो रहा है. इसको लेकर एक जल्द खुलासा किया जाएगा. दरअसल, पूरा मामला पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप से जुड़ा है.
दिल्ली सरकार कर रही करोड़ों का गबन: आम आदमी सेना की तरफ से दिल्ली के आईटीओ, मंडी हाउस, जंतर मंतर, बीजेपी दफ्तर, कांग्रेस दफ्तर, आम आदमी पार्टी दफ्तर के अलावा कई अन्य जगहों पर इन पोस्टरों को लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा है कि स्क्रैप के नाम पर उठाई जा रही गाड़ियों पर दिल्ली सरकार कर रही है करोड़ों का गबन, आम आदमी सेना करेगी पूरा खुलासा. प्रेस वार्ता सबूतों के साथ किया जाएगा पूरा खुलासा."
सरकार द्वारा घरों के बहार से गाड़ी जब्त करना है गैरकानूनी: आम आदमी सेना प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा है कि यह पोस्टर हमने पूरी दिल्ली में लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो पुरानी गाड़ियां घरों के सामने से या गली मोहल्ले से परिवहन विभाग के द्वारा उठाई जा रही है, वह गैरकानूनी है. परिवहन विभाग को कानून के मुताबिक, कोई अधिकार नहीं है कि वह लोगों के घर के सामने खड़ी पुरानी आउटडेटेड गाड़ी को जब्द कर सकें, लेकिन सरकार फिर भी ऐसा कर रही है, यह गैरकानूनी है. सरकार के नोटिफिकेशन में भी इस कानून का कोई आधार नहीं है.
जांच के लिए CBI और NIA को दी जाएगी कंप्लेन: आम आदमी से सेना प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा कि इस मामले पर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा और इसकी कंप्लेन सीबीआई और NIA को भी दी जाएगी. क्योंकि जो गाड़ियां परिवहन विभाग जब्त कर रहा है, वह गाड़ियां कहां पर डिस्पोज की जा रही है, इसके बारे में किसी के पास जानकारी नहीं है. सरकार ने पिछले दिनों कितनी गाड़ियां उठाई हैं. इसकी भी जानकारी सरकार के पास नहीं है.
आम आदमी सेना का कहना है कि अभी तो पोस्टर लगाया है उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस और सीबीआई को इसकी कंप्लेन दी जाएगी. दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली के किसी भी मंत्रालय में अगर कोई भ्रष्टाचार होता है तो उसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेनी पड़ेगी.
गाड़ियों को अन्य राज्यों के स्क्रैप डीलर को बेचने का आरोप: आदमी सेना के प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा है कि दिल्ली में कोई भी स्क्रैप डीलर नहीं है. सारी गाड़ियां बाहर के डीलरों को बेची जा रही हैं. कमीशन के तौर पर पूरा खेल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश हरियाणा, पंजाब,गुजरात के बड़े-बड़े स्क्रैप डीलरों को यह गाड़ियां दी जा रही हैं. दिल्ली से पुरानी गाड़ियों को उठाया जा रहा है और पता नहीं किन के हाथों में बेचा जा रहे हैं.
गाड़ियों का मिस यूज भी हो सकता है जैसा पहले भी कई आतंकवादी गतिविधियों में कबाड़ी से ली गई गाड़ियों का उपयोग होता आया है. लेकिन सरकार के पास इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सरकार सिर्फ पैसे बनाने में लगी है और इस पूरे मामले को लेकर हम लोग सीबीआई और एनआईए को भी हम कंप्लेन देंगे. इतना ही नहीं हम लोग पूरे सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Artwork From Waste: अपनी अनूठी कला से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक कर रहे मनवीर सिंह