नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि नवंबर महीने में झारखंड के साथ दिल्ली के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं और इसी संभावना के मद्देनजर पार्टी अभी से चुनावी मोड में आ गई है.
1 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पार्टी की तरफ से दिल्ली की 64 विधानसभाओं में जनसंवाद यात्रा निकाली गई. इस दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय सीधे तौर पर आम लोगों से रूबरू हुए. उसके बाद 6 अक्टूबर से आम आदमी पार्टी ने अपना पूर्वांचल संवाद शुरू कर दिया है. इसके जरिए दिल्ली के 300 पूर्वांचल बहुल पोलिंग स्टेशन पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचली लोगों से बातचीत करेगी.
जनता के बीच भी पार्टी मीटिंग
इसके बाद समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भी पार्टी मीटिंग करने वाली है. यह पूरा कार्यक्रम पार्टी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशंस के जरिए किया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय, एससी एसटी वर्ग, झुग्गी झोपड़ी व ग्रामीण दिल्ली के बीच आम आदमी पार्टी जाएगी.
इन मीटिंग्स में आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के बीते करीब 5 साल का लेखा-जोखा लोगों के सामने रखेगी और फिर से 2015 वाले समर्थन की अपील करेगी. देखने वाली बात होगी कि पार्टी की ये मीटिंग्स और यह अपील कितनी कामयाब हो पाती है.