ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान का पहला लक्ष्य 21 दिन में ही पूरा, जुड़े एक लाख लोग - 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान

आम आदमी पार्टी ने 21 दिन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए सदस्यता अभियान का एक लाख सदस्यों का लक्ष्य पूरा कर लिया है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी जुटी हुई है.

kejriwal-campaign-in-uttarakhand
उत्तराखंड में भी केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:12 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की ओर से 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 1 फरवरी को 70 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाई गई थी. आम आदमी पार्टी ने 21 दिनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए सदस्यता अभियान का एक लाख सदस्यों का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि सदस्यता अभियान के तहत 45 दिन में एक लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था. बीते 21 दिन में ही इस सदस्यता अभियान में एक लाख से ज्यादा मिस्ड कॉल्स आई हैं, जिनकी संख्या रोजाना बढ़ रही है.

उन्होंने बताया कि 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान में अबतक 1,03,762 मिस्ड कॉल्स आई हैं. अभियान के तहत अब तक अल्मोड़ा में 8,850, बागेश्वर में 3,758, चमोली में 3,313, चंपावत में 2,409, देहरादून में 16,228, हरिद्वार में 14,838, नैनीताल में 10,569, पौड़ी में 9,653, पिथौरागढ़ में 3,650, रुद्रप्रयाग में 2,598, टिहरी में 8,859, उधम सिंह नगर में 17,366 और उत्तरकाशी जिले में 1,671 लोग इस सदस्यता अभियान से जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 128 नए कोरोना केस, अब तक 1 करोड़ 20 लाख टेस्ट

बता दें कि आम आदमी पार्टी वीडियो वैन के जरिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को जनता के साथ साझा कर रही है. इसी कड़ी में बीते 21 दिनों में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान के तहत एक लाख का लक्ष्य पूरा किया है. पार्टी का कहना है कि सदस्यता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की ओर से 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 1 फरवरी को 70 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाई गई थी. आम आदमी पार्टी ने 21 दिनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए सदस्यता अभियान का एक लाख सदस्यों का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि सदस्यता अभियान के तहत 45 दिन में एक लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था. बीते 21 दिन में ही इस सदस्यता अभियान में एक लाख से ज्यादा मिस्ड कॉल्स आई हैं, जिनकी संख्या रोजाना बढ़ रही है.

उन्होंने बताया कि 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान में अबतक 1,03,762 मिस्ड कॉल्स आई हैं. अभियान के तहत अब तक अल्मोड़ा में 8,850, बागेश्वर में 3,758, चमोली में 3,313, चंपावत में 2,409, देहरादून में 16,228, हरिद्वार में 14,838, नैनीताल में 10,569, पौड़ी में 9,653, पिथौरागढ़ में 3,650, रुद्रप्रयाग में 2,598, टिहरी में 8,859, उधम सिंह नगर में 17,366 और उत्तरकाशी जिले में 1,671 लोग इस सदस्यता अभियान से जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 128 नए कोरोना केस, अब तक 1 करोड़ 20 लाख टेस्ट

बता दें कि आम आदमी पार्टी वीडियो वैन के जरिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को जनता के साथ साझा कर रही है. इसी कड़ी में बीते 21 दिनों में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान के तहत एक लाख का लक्ष्य पूरा किया है. पार्टी का कहना है कि सदस्यता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.