नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी का हमला जारी है. सोमवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल विधानसभा की समितियों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं. उपराज्यपाल ने एक पत्र विधानसभा के सचिव को भेजी है, इसमें उन्होंने पूछा है कि विधानसभा की समितियां कैसे काम करती है, इसकी उन्हें जानकारी दी जाए. पत्र में यह भी लिखा है कि क्या अफसरों के काम में विधानसभा समिति के अध्यक्ष दखलंदाजी तो नहीं कर रहे हैं? यह भी बताया जाए.
-
LG, अफ़सरों पर कार्रवाई की जगह समितियों पर कार्रवाई करने में लगे हैं
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
LG ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजी-
"बताएं कि समितियां अफ़सरों के काम में दखलअंदाजी तो नहीं कर रही"
Hospitals-Mohalla Clinics में मरीज़ों को परेशान, Pension रोकने वाले अफ़सरों को बचा रहे हैं LG
- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/lghVYhCAUD
">LG, अफ़सरों पर कार्रवाई की जगह समितियों पर कार्रवाई करने में लगे हैं
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 20, 2023
LG ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजी-
"बताएं कि समितियां अफ़सरों के काम में दखलअंदाजी तो नहीं कर रही"
Hospitals-Mohalla Clinics में मरीज़ों को परेशान, Pension रोकने वाले अफ़सरों को बचा रहे हैं LG
- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/lghVYhCAUDLG, अफ़सरों पर कार्रवाई की जगह समितियों पर कार्रवाई करने में लगे हैं
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 20, 2023
LG ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजी-
"बताएं कि समितियां अफ़सरों के काम में दखलअंदाजी तो नहीं कर रही"
Hospitals-Mohalla Clinics में मरीज़ों को परेशान, Pension रोकने वाले अफ़सरों को बचा रहे हैं LG
- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/lghVYhCAUD
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल का इस तरह का उक्त आदेश, पत्र बिल्कुल ही असंवैधानिक है. गरीब, बुजुर्ग जिनकी पेंशन रुकी हुई थी और जब विधानसभा की समिति में यह मामला आया तो अधिकारियों को पेंशन जारी करने के आदेश दिए गए. एलजी को इस पर ऐतराज है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कुछ वीडियो भी दिखाएं, जिसमें विधानसभा की याचिका समिति के अंदर चल रही सुनवाई में राशन की गड़बड़ी का मामला सामने आया और याचिका समिति ने इसका निराकरण किया. इसी क्रम में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर प्राप्त शिकायतें और उसका किस तरह समिति ने समाधान निकाला गया, इस संबंध में वीडियो भी उन्होंने दिखाया. उन्होंने कहा कि याचिका समिति के पास कई शिकायतें आई जिसमें क्षेत्रों में राशन न मिलने की बात कही गई. गरीब मजबूर अपनी शिकायत लेकर विधायकों के पास पहुंचते थे और इसे ही विधानसभा की समितियां अपने स्तर पर अधिकारियों को आदेश जारी कर दूर करने का प्रयास करती है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा की समिति अगर किसी लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करती है तो एलजी साहब को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए. लेकिन एलजी साहब वाहवाही तो दूर अगर यह समिति अस्पतालों में कर्मचारी दिलवा रही है, मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट हो जाए उसके लिए पैसा दिलवा रही है, पेंशन दिलवा रही है, तो एलजी साहब को लगता है कि अफसरों के काम में दखलंदाजी किया जाए. आज यह बात साफ हो गई कि जिस तरह से अफसरों ने लोगों की पेंशन रोकी, अस्पताल में इलाज रोका, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों के तनख्वाह रोकी, गरीबों के टेस्ट रोके हैं, उसके पीछे एलजी साहब ही थे. क्योंकि एलजी साहब आज इतने परेशान है कि यह समिति कैसे काम कर रही हैं, कैसे लोगों का कष्ट दूर कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का फैसला