नई दिल्ली: दिल्ली मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया देने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने SC का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी. वहीं, राघव चड्ढा ने सत्यमेव जयते का उद्घोष करके फैसले को दिल्ली की जीत बताया है.
SC के फैसले से केंद्र को झटका: सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुए कहा है कि अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर दिल्ली सरकार का अधिकार होगा. यह फैसला दिल्ली सरकार के लिए बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार एलजी पर आरोप लगाती रही है कि एलजी विनय कुमार सक्सेना उनके हर काम में टांग अड़ाना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब फैसल के बाद केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली की जीत: आप सांसद राघव चड्ढा ने सत्यमेव जयते का उद्घोष करके फैसले को दिल्ली की जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से एक कड़ा संदेश जाता है कि दिल्ली सरकार के साथ काम करने वाले अधिकारी निर्वाचित सरकार के माध्यम से दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए हैं. अब वह केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए एलजी के इशारों पर सरकार के काम को नहीं रोक पाएंगे.
-
दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनतंत्र की जीत हुई।
">दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2023
जनतंत्र की जीत हुई।दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2023
जनतंत्र की जीत हुई।
8 साल बाद दिल्ली की जनता जीती: सांसद संजय सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद ये जीत हासिल हुई है. अरविंद केजरीवाल के जज्बे को नमन है. वहीं, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली के लोगों और मुख्यमंत्री के लिए यह एक बड़ी जीत है. वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सालों की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक़ दिलवाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी है और आज जनता जीत गई है.
-
सत्यमेव जयते!
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बधाई दिल्ली , सालों के संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिलाया उसका हक।
आंखिरकार जनता की जीत हुई , लोकतंत्र की जीत हुई। https://t.co/yyku83pVYj
">सत्यमेव जयते!
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) May 11, 2023
बधाई दिल्ली , सालों के संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिलाया उसका हक।
आंखिरकार जनता की जीत हुई , लोकतंत्र की जीत हुई। https://t.co/yyku83pVYjसत्यमेव जयते!
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) May 11, 2023
बधाई दिल्ली , सालों के संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिलाया उसका हक।
आंखिरकार जनता की जीत हुई , लोकतंत्र की जीत हुई। https://t.co/yyku83pVYj
ये भी पढ़ें: Centre Vs Delhi Govt Dispute : दिल्ली मामले पर SC का फैसला, चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों की तैनाती का अधिकार
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फैसले का किया स्वागत: इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि कोर्ट द्वारा संवैधानिक पीठ का दिल्ली के बारे में दिया गया फ़ैसला स्वागत योग्य है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और मदन लाल खुराना के समय से चला आ रहा विवाद समाधान की तरफ़ बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आशा है इस निर्णय के बाद रोज-रोज की बहानेबाजी और आरोप प्रत्यारोप बंद होंगे. दिल्ली की जनता के लिए काम किए जाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी की गरिमा को कम करने के प्रयास बंद होंगे.
ये भी पढ़ें: LG vs Delhi Govt: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य सरकार को मिला अधिकार, एलजी मानें सरकार की सलाह