ETV Bharat / state

रेकी करने के बाद फ्लैटों में चोरी करने वाला शातिर गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Noida Crime Story: दिल्ली से सटे नोएडा से पुलिस ने शातिर चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जबकि, दूसरा आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया. आरोपी नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में पैदल घूम कर मकान की रेकी कर चोरी को अंजाम देता था. आरोपी के पास से 10 लैपटॉप, पांच मोबाइल, चांदी के बिस्किट, सोने की चेन और अन्य सामान बरामद हुआ है.

रेकी करने के बाद फ्लैटों में चोरी करने वाला गिरफ्तार
रेकी करने के बाद फ्लैटों में चोरी करने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी पर जिला अस्पताल के एकांउटेंट के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पकड़े गए आरोपी द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.

रेकी करने के बाद घरों और फ्लैटों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-39 थाने से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया. चोर की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी सुमिर शर्मा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में रहता है. सुमीर के खिलाफ अलग-अलग थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी के पास से 10 लैपटॉप, पांच मोबाइल और अन्य सामान बरामद : पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी के दस लैपटॉप पांच मोबाइल चांदी के बिस्किट, सोने की चेन और अन्य सामान बरामद हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात संबंधित थाने के प्रभारी को सूचना मिली थी कि सेक्टर 39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के पास दो शातिर चोर चोरी के सामान के साथ खड़े हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा.

ये भी पढ़ें :नोएडा में अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को देखकर एक चोर मौके से फरार : इस दौरान पुलिस को देखकर एक चोर मौके से फरार हो गया. जबकि, दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमीर अपने साथी परमजीत के साथ दिल्ली से मेट्रो ट्रेन के जरिए नोएडा आता था. इसके बाद वह नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में पैदल घूम कर मकान की रेकी करता था. रेकी करने के बाद वह ऐसे मकानों को चिह्नित करते थे, जो कई दिनों से बंद पड़े होते थे. अथवा जिनका दरवाजा खुला मिलता था. इसके बाद मौका पाकर वह चोरी की घटना को अंजाम देकर मेट्रो ट्रेन से दिल्ली निकल जाते थे.

पुलिस का दावा : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि फरार चोर की तलाश में दबिश दी जा रही है. सुमिर और उसका साथी नोएडा के अलग-अलग थानाक्षेत्र में कई वारदात कर चुके हैं. उसने भैया दूज वाले दिन जिला अस्पताल के आवासीय टॉवर में एकांउटेंट के फ्लैट से लाखों रुपये की चोरी की थी.

ये भी पढ़ें :सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी पर जिला अस्पताल के एकांउटेंट के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पकड़े गए आरोपी द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.

रेकी करने के बाद घरों और फ्लैटों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-39 थाने से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया. चोर की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी सुमिर शर्मा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में रहता है. सुमीर के खिलाफ अलग-अलग थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी के पास से 10 लैपटॉप, पांच मोबाइल और अन्य सामान बरामद : पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी के दस लैपटॉप पांच मोबाइल चांदी के बिस्किट, सोने की चेन और अन्य सामान बरामद हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात संबंधित थाने के प्रभारी को सूचना मिली थी कि सेक्टर 39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के पास दो शातिर चोर चोरी के सामान के साथ खड़े हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा.

ये भी पढ़ें :नोएडा में अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को देखकर एक चोर मौके से फरार : इस दौरान पुलिस को देखकर एक चोर मौके से फरार हो गया. जबकि, दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमीर अपने साथी परमजीत के साथ दिल्ली से मेट्रो ट्रेन के जरिए नोएडा आता था. इसके बाद वह नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में पैदल घूम कर मकान की रेकी करता था. रेकी करने के बाद वह ऐसे मकानों को चिह्नित करते थे, जो कई दिनों से बंद पड़े होते थे. अथवा जिनका दरवाजा खुला मिलता था. इसके बाद मौका पाकर वह चोरी की घटना को अंजाम देकर मेट्रो ट्रेन से दिल्ली निकल जाते थे.

पुलिस का दावा : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि फरार चोर की तलाश में दबिश दी जा रही है. सुमिर और उसका साथी नोएडा के अलग-अलग थानाक्षेत्र में कई वारदात कर चुके हैं. उसने भैया दूज वाले दिन जिला अस्पताल के आवासीय टॉवर में एकांउटेंट के फ्लैट से लाखों रुपये की चोरी की थी.

ये भी पढ़ें :सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.