नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 71 के पास रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई एक कार में अचानक धुंआ उठने के साथ ही आग लग गई. कार चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी. कार चालक किसी तरह से चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई.
आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. पास में फायर स्टेशन होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से काबू पाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड पहुंचने तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते कार चालक कार से निकल चुका था. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े : गाजियाबाद की इमारत में स्थित दुकान में लगी भीषण आग, कारण का नहीं चला पता
नोएडा के सेक्टर 71 के पास हुआ हादसा : गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 71 के पास जाती हुई कार गाड़ी संख्या एचआर 26 बीडी 5471, ऑल्टो पेट्रोल की एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. कोई फंसा नहीं है.
ये भी पढ़े : आंध्र प्रदेश: बंदरगाह पर आग लगने से 40 नाव जलकर राख