नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में रोजाना लाखों की तादाद में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने बसों में मार्शल तैनात किए हैं. इन मार्शलों की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा, खास तौर पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है. बसों में तैनात मार्शल ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. एक डीटीसी बस में तैनात मार्शल प्रदीप ने जेबकतरों से एक यात्री के 5 हजार रुपये बचाए और यात्री को लौटा दिए. मार्शल के इस कारनामे पर सीएम ने भी प्रतिक्रिया दी है.
केजरीवाल बोले- गर्व है हमें मार्शल परः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे हमारे मार्शल पर गर्व है. वह रोजाना यात्रियों की सुरक्षा में अपनी पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं. सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया. उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि एक बस मार्शल होमगार्ड जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए जेबकतरों से बड़ी मुस्तैदी के साथ लड़ता है. महिलाओं की सुरक्षा करता है तो सरकार को यह सोचना चाहिए कि होमगार्ड जवानों को नियमित किया जाए, जिससे दिल्ली राज्य में क्राइम कम हो. आप से गुजारिश है कि इन्हें 60 साल तक नौकरी देने की कृपा करें.
ये भी पढ़ेंः कानून के तहत हो मेयर का चुनाव, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकारः मनीष सिसोदिया
परिवहन मंत्री ने भी मार्शल की सराहना कीः परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी प्रदीप मार्शल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि डीटीसी बस में मार्शल के रूप में तैनात प्रदीप प्रशंसा के पात्र हैं. इन्होंने बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए एक यात्री के 5000 रुपये जेबकतरों से निकलवाकर यात्री को सकुशल लौटाएं. हमारी बसों में तैनात सभी मार्शल रोजाना इसी तरह यात्रियों की सेवा करते हैं. हमें इन पर गर्व है.