नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in delhi) में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर घटकर 1.519 फीसदी पर आ गई है, जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम है. 22 मार्च को संक्रमण दर 1.03 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर में भी आज बड़ी कमी आई है. यह दर 1 फीसदी से भी नीचे आकर 0.91 फीसदी हो गई है, जो 25 मार्च के बाद से सबसे कम है. 25 मार्च को यह दर 0.84 फीसदी थी. कोरोना रिकवरी की बात करें, तो आज यह दर 97.39 फीसदी है.
आज सामने आए 956 नए मामले
कोरोना रिकवरी की दर आज 26 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है. 26 मार्च को भी यह दर 97.39 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीते कुछ दिनों की तुलना में आज बढ़ा कम है. बीते दिन के 71,853 के मुकाबले आज 80,473 टेस्ट हुए हैं और 956 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,24,646 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है, 15 अप्रैल को एक दिन में 112 मौत हुई थी.
यह भी पढ़ेंः-बोले केजरीवाल, 24 घंटे में आए 900 कोरोना केस, धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली
अब तक 24 हजार से ज्यादा मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत (Death from corona in delhi) का कुल आंकड़ा अब 24,073 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.69 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 2380 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 13,87,538 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 13,035 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.
24 घंटे में हुए 80 हजार कोरोना टेस्ट
आज सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 3 अप्रैल को यह संख्या 12,647 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 6303 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा (Data of delhi corona testing) देखें, तो बीते 24 घंटे में 80,473 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 56,559 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 23,914 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,91,61,600 हो गया है.