नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस नए नए आयाम स्थापित करने में लगा हुआ है. इसी को देखते हुए एम्स RDA ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग कोरोना के हल्के लक्षण वाली 90 फीसदी बीमारी को घर पर रहकर ठीक किया जा सकता है.
बता दें कि एम्स RDA के जरिए जारी वीडियो के मुताबिक अधिकतर कोरोना के मरीजों में हल्के लक्षण होते हैं. जिसका इलाज घर पर ही किया जा सकता है. जैसे- सर्दी, खांसी, नजला, जुकाम, स्वाद का ना आना या सुगंध का ना आना. ऐसे समय में हॉस्पिटल की तरफ ना भागे और खून की जांच कराने की भी जरूरत नहीं है. ऐसा होने पर SP02 मापना जरूरी है, ऑक्सीजन लेवल जांचे और SP02 आपका 94 फीसदी से अधिक है और सांस लेने की दर 24 से कम है. तो इसे माइल्ड कोविड डिसीज माना जाएगा. इसके लिए आपको घर पर ही आइसोलेट होना है और कुछ बेसिक दवाइयां लेनी है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली एम्स ने जारी की कोविड की अपडेटेड गाइडलाइन
वीडियो में बताया गया है कि मरीज को अलग कमरे में कर देना चाहिए और मरीज जिस बर्तन को प्रयोग में लाता है. उस बर्तन को कुछ समय के लिए साबुन के पानी में डालकर छोड़ देना चाहिए. इसके अलावा अगर 5 दिन से अधिक होने पर भी ये लक्षण बने रहते हैं, तो आप MDI BUDESONIDE 200 का यूज कर सकते हैं. अगर सेचुरेशन 94 फीसदी से कम होता है या सांस लेने में तकलीफ होती है, या सांस लेने की दर बढ़ जाती है, तो यह माइल्ड डिसीज नहीं रह जाती और आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.