नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में 86 साल की बुजुर्ग महिला अंगदान करने वाली विश्व की अब तक की सबसे बुजुर्ग डोनर बन गई हैं. उन्होंने अपनी लीवर और किडनी दान करने के बाद दो जिंदगियों को बचाया हैं.
यह है पूरा मामला
42 साल के विनीत बजाज को किडनी की सख्त जरूरत थी. इस दौरान मैक्स अस्पताल को जब इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल ने उन्हें कॉल किया. विनीत को बताया गया कि अस्पताल के पास एक ब्रेन डेड केस है, जिन्होंने अपनी लीवर और किडनी दान देने की बात कही है. यानि उनकी मौत के बाद अब किडनी और लीवर किसी और को ट्रांसप्लांट किया जा सकता है.
हालांकि डोनर की उम्र सुनकर पहले तो वो हैरान रह गए. इस बात को लेकर चिंता भी काफी बढ़ गई कि एक 86 साल की महिला की किडनी और लीवर कितना काम कर पाते होंगे. ये चिंता इसलिए भी थी कि अक्सर इस उम्र में किडनी और लीवर ज्यादा बेहतर स्थिति में नहीं होते हैं. जिस पर अस्पताल ने विनीत को भरोसा दिलाया कि महिला की किडनी और लीवर की जांच की जा चुकी है. दोनों बेहतर कंडीशन में है इसलिए ट्रांसप्लांट करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
दो लोगों की बची जान
मैक्स अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमेन अनंत कुमार बताते हैं कि इस केस में डोनर काफी ज्यादा उम्र का जरूर था, लेकिन उनकी किडनी और लीवर काफी बेहतर स्थिति में थे. इसलिए हमने उनके परिवार से ट्रांसप्लांट की इजाजत मांगी. जिस पर बुजुर्ग महिला के परिवार ने तुरंत हामी भी भर दी. सहमति मिलने के बाद उनकी किडनी मरीज को ट्रांसप्लांट कर दी गई, जबकि लीवर किसी और अस्पताल को भिजवा दिया गया, जिसे एक दूसरे मरीज में ट्रांसप्लांट किया गया है. डॉक्टर बताते हैं कि इस अंगदान की वजह से दो लोगों की आज जान बच पाई है.