ETV Bharat / state

दिल्ली: हॉस्पिटल्स में 85 फीसदी, तो केयर सेंटर्स में 97 फीसदी कोरोना बेड्स खाली - दिल्ली कोविड बेड्स

दिल्ली में कोरोना की कम होती रफ्तार का असर बेड्स की उपलब्धता पर दिख रहा है. कम होती संक्रमितों की संख्या के कारण कोरोना बेड्स की उलब्धता 85 फीसदी से ज्यादा हो गई है. वहीं 61 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड्स खाली हैं.

85 percent  covid beds vacant  in delhi
दिल्ली कोरोना बेड्स
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. हर दिन आने वाली संक्रमितों की संख्या अब हजार से कम है और संक्रमण दर भी एक फीसदी से नीचे आ गई है. सक्रिय मरीजों की बात करें, तो नवंबर में एक समय 44 हजार रही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 7 हजार के करीब पहुंच गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर आकर एक फीसदी के करीब पहुंच चुका है.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम.

बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता

लगातार कम होती सक्रिय मरीजों की संख्या का असर कोरोना के बेड्स की उपलब्धता पर भी दिख रहा है. नवंबर महीने में एक समय करीब 45 फीसदी बेड्स ही कोरोना मरीजों से खाली थे, वहीं आईसीयू बेड्स की उपलब्धता 10 फीसदी से भी नीचे आ गई थी. लेकिन आज दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता 85 फीसदी से ज्यादा है, वहीं 61 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड्स खाली हैं.

61 फीसदी आईसीयू बेड्स खाली

अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 18874 बेड्स हैं, जिनमें से 2656 पर मरीज हैं. वहीं 16118 बेड्स खाली हैं. यानी 14.14 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं और 85.85 फीसदी बेड्स खाली हैं. आईसीयू बेड्स की बात करें, तो अभी दिल्ली में कुल 1525 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स हैं, जिनमें से 587 पर पर मरीज हैं और 938 बेड्स खाली हैं. यानी 61.5 फीसदी बेड्स खाली हैं.

कोविड केयर सेंटर की स्थिति

बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स की बात करें, तो कुल 3576 बेड्स में से 573 पर मरीज हैं और 3003 बेड्स खाली हैं. यानी 83.97 फीसदी बेड्स खाली हैं. दिल्ली में बनाए गए अस्थायी कोरोना के अस्पतालों यानी कोविड केयर सेंटर की बात करें, तो यहां कुल 7942 बेड्स हैं, जिनमें से 72 पर ही मरीज हैं, वहीं 7761 बेड्स खाली हैं. यानी इन कोविड केयर सेंटर्स में 97.72 फीसदी बेड्स खाली हैं.

स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद

कोविड केयर सेंटर के अलावा, दिल्ली में कोविड हेल्थ सेंटर्स भी हैं. इन कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें, तो यहां कुल 562 बेड्स में से 19 पर ही मरीज हैं, 543 बेड्स खाली हैं. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली दिन-ब-दिन कोरोना पर हावी हो रही है. आगामी दिनों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री उम्मीद जता रहे हैं कि कोरोना की रफ्तार और कम होगी.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमण के बाद छह महीने तक बनी रहती है रोग प्रतिरोधक क्षमता!

नई दिल्ली: दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. हर दिन आने वाली संक्रमितों की संख्या अब हजार से कम है और संक्रमण दर भी एक फीसदी से नीचे आ गई है. सक्रिय मरीजों की बात करें, तो नवंबर में एक समय 44 हजार रही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 7 हजार के करीब पहुंच गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर आकर एक फीसदी के करीब पहुंच चुका है.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम.

बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता

लगातार कम होती सक्रिय मरीजों की संख्या का असर कोरोना के बेड्स की उपलब्धता पर भी दिख रहा है. नवंबर महीने में एक समय करीब 45 फीसदी बेड्स ही कोरोना मरीजों से खाली थे, वहीं आईसीयू बेड्स की उपलब्धता 10 फीसदी से भी नीचे आ गई थी. लेकिन आज दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता 85 फीसदी से ज्यादा है, वहीं 61 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड्स खाली हैं.

61 फीसदी आईसीयू बेड्स खाली

अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 18874 बेड्स हैं, जिनमें से 2656 पर मरीज हैं. वहीं 16118 बेड्स खाली हैं. यानी 14.14 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं और 85.85 फीसदी बेड्स खाली हैं. आईसीयू बेड्स की बात करें, तो अभी दिल्ली में कुल 1525 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स हैं, जिनमें से 587 पर पर मरीज हैं और 938 बेड्स खाली हैं. यानी 61.5 फीसदी बेड्स खाली हैं.

कोविड केयर सेंटर की स्थिति

बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स की बात करें, तो कुल 3576 बेड्स में से 573 पर मरीज हैं और 3003 बेड्स खाली हैं. यानी 83.97 फीसदी बेड्स खाली हैं. दिल्ली में बनाए गए अस्थायी कोरोना के अस्पतालों यानी कोविड केयर सेंटर की बात करें, तो यहां कुल 7942 बेड्स हैं, जिनमें से 72 पर ही मरीज हैं, वहीं 7761 बेड्स खाली हैं. यानी इन कोविड केयर सेंटर्स में 97.72 फीसदी बेड्स खाली हैं.

स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद

कोविड केयर सेंटर के अलावा, दिल्ली में कोविड हेल्थ सेंटर्स भी हैं. इन कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें, तो यहां कुल 562 बेड्स में से 19 पर ही मरीज हैं, 543 बेड्स खाली हैं. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली दिन-ब-दिन कोरोना पर हावी हो रही है. आगामी दिनों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री उम्मीद जता रहे हैं कि कोरोना की रफ्तार और कम होगी.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमण के बाद छह महीने तक बनी रहती है रोग प्रतिरोधक क्षमता!

Last Updated : Dec 26, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.