ETV Bharat / state

80 फीसदी आवेदकों को मिलेगा डीडीए फ्लैट, अगले माह निकलेगा ड्रॉ - ऑनलाइन निकाला जाएगा ड्रॉ

दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के 18 हजार फ्लैट की आवासीय योजना में 22 हजार आवेदन आये. अगले महीने आवेदकों को ड्रॉ निकाल कर फ्लैट अलॉट करेगा. ड्रॉ से लेकर फ्लैट की पेमेंट तक का काम ऑनलाइन ही किया जाएगा.

DDA special housing scheme
DDA special housing scheme
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : डीडीए (Delhi Development Authority) द्वारा निकाली गई स्पेशल हाउसिंग स्कीम (special housing scheme) में आवेदन करने वाले 80 फीसदी से ज्यादा आवेदक इस बार सफल होंगे. अगले माह निकलने वाले ड्रॉ में डीडीए इनको फ्लैट अलॉट करेगा. डीडीए की इस आवासीय योजना में 18 हजार फ्लैट के लिए 22 हजार आवेदन आये हैं. इसलिए यह माना जा रहा है कि महज चार हजार लोग ही असफल होंगे. वहीं 18 हजार लोगों के घर का सपना पूरा हो जाएगा. ड्रॉ से लेकर फ्लैट की पेमेंट तक का काम ऑनलाइन ही किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार डीडीए ने बीते 23 दिसंबर को 18 हजार फ्लैट की स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया था. यह फ्लैट रोहिणी, नरेला, जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, रामगढ़, लोकनायक पुरम आदि जगहों पर बने हैं. इनमें जनता फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. इसमें आवेदन के लिए डीडीए ने पहले 6 सप्ताह का समय रखा था. इस अवधि में केवल 11 हजार आवेदन ही डीडीए को मिले जो फ्लैट की संख्या से काफी कम थे. इस वजह से आवेदन के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था. 10 मार्च को खत्म हुई आवेदन की तिथि तक डीडीए को 22 हजार आवेदन मिले हैं.

डीडीए सूत्रों ने बताया कि उनकी इस आवासीय योजना के लिए आये कुल 22 हजार आवेदन के दस्तावेजों की छानबीन की जाएगी. इसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन ड्रॉ सॉफ्टवेयर की मदद से विकास सदन स्थित कार्यालय में निकाला जाएगा. ड्रॉ की यह प्रक्रिया घर बैठे भी लोग डीडीए की वेबसाइट पर देख सकेंगे. जिनको यह 18 हजार फ्लैट मिलेंगे, उन्हें डीडीए द्वारा डिमांड नोट भेजा जाएगा. यह डिमांड नोट मिलने पर आवेदक को फ्लैट की बकाया राशि ऑनलाइन भुगतान करनी होगी. फ्लैट की कीमत चुकाने के बाद उन्हें फ्लैट का कब्जा दे दिया जाएगा. उन्हें केवल एक बार डीडीए के दफ्तर में रजिस्ट्री के लिए जाना होगा. इसके अलावा अन्य सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे.

डीडीए सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से कई आवासीय योजनाओं में उनके द्वारा फ्लैट निकाले गए हैं. इन आवासीय योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट वापस लौटा दिए थे. किसी को फ्लैट का साइज छोटा लगा तो किसी को उसकी कीमत ज्यादा. कई सफल आवेदक फ्लैट की कीमत नहीं चुका सके जिसकी वजह से उनके आवेदन कैंसिल हो गए थे. इस बार की आवासीय योजना में ऐसे ही 18 हजार फ्लैटों को डीडीए ने इस बार निकाला था. इसमें कुल 22 हजार आवेदन आये हैं जिसके बाद इसे आवेदन के लिए बंद कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : डीडीए (Delhi Development Authority) द्वारा निकाली गई स्पेशल हाउसिंग स्कीम (special housing scheme) में आवेदन करने वाले 80 फीसदी से ज्यादा आवेदक इस बार सफल होंगे. अगले माह निकलने वाले ड्रॉ में डीडीए इनको फ्लैट अलॉट करेगा. डीडीए की इस आवासीय योजना में 18 हजार फ्लैट के लिए 22 हजार आवेदन आये हैं. इसलिए यह माना जा रहा है कि महज चार हजार लोग ही असफल होंगे. वहीं 18 हजार लोगों के घर का सपना पूरा हो जाएगा. ड्रॉ से लेकर फ्लैट की पेमेंट तक का काम ऑनलाइन ही किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार डीडीए ने बीते 23 दिसंबर को 18 हजार फ्लैट की स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया था. यह फ्लैट रोहिणी, नरेला, जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, रामगढ़, लोकनायक पुरम आदि जगहों पर बने हैं. इनमें जनता फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. इसमें आवेदन के लिए डीडीए ने पहले 6 सप्ताह का समय रखा था. इस अवधि में केवल 11 हजार आवेदन ही डीडीए को मिले जो फ्लैट की संख्या से काफी कम थे. इस वजह से आवेदन के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था. 10 मार्च को खत्म हुई आवेदन की तिथि तक डीडीए को 22 हजार आवेदन मिले हैं.

डीडीए सूत्रों ने बताया कि उनकी इस आवासीय योजना के लिए आये कुल 22 हजार आवेदन के दस्तावेजों की छानबीन की जाएगी. इसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन ड्रॉ सॉफ्टवेयर की मदद से विकास सदन स्थित कार्यालय में निकाला जाएगा. ड्रॉ की यह प्रक्रिया घर बैठे भी लोग डीडीए की वेबसाइट पर देख सकेंगे. जिनको यह 18 हजार फ्लैट मिलेंगे, उन्हें डीडीए द्वारा डिमांड नोट भेजा जाएगा. यह डिमांड नोट मिलने पर आवेदक को फ्लैट की बकाया राशि ऑनलाइन भुगतान करनी होगी. फ्लैट की कीमत चुकाने के बाद उन्हें फ्लैट का कब्जा दे दिया जाएगा. उन्हें केवल एक बार डीडीए के दफ्तर में रजिस्ट्री के लिए जाना होगा. इसके अलावा अन्य सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे.

डीडीए सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से कई आवासीय योजनाओं में उनके द्वारा फ्लैट निकाले गए हैं. इन आवासीय योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट वापस लौटा दिए थे. किसी को फ्लैट का साइज छोटा लगा तो किसी को उसकी कीमत ज्यादा. कई सफल आवेदक फ्लैट की कीमत नहीं चुका सके जिसकी वजह से उनके आवेदन कैंसिल हो गए थे. इस बार की आवासीय योजना में ऐसे ही 18 हजार फ्लैटों को डीडीए ने इस बार निकाला था. इसमें कुल 22 हजार आवेदन आये हैं जिसके बाद इसे आवेदन के लिए बंद कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.