नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत एक बार फिर श्रद्धालुओं का जत्था दिल्ली से रवाना हुआ. गुरुवार को दिल्ली के 780 बुजुर्ग ट्रेन से रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना हुए. पिछले कई हफ्ते से लगातार ट्रेन से बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग जगहों पर तीर्थ के लिए रवाना किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह 79वीं ट्रेन रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना हुई है और यह यात्रा आठ दिन में पूरी होगी. ट्रेन की रवानगी से पहले त्यागराज स्टेडियम में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने भजन संध्या का आनंद लिया. हर बार की तरह इस बार भी भजन संध्या में पहुंच कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनकी खुशी में शामिल हुए.
लगभग 72 हजार तीर्थ यात्री रवाना: यात्रा की शुभकामना देते हुए सीएम ने कहा कि दिल्ली से अब तक 22 ट्रेनों से बुजुर्ग रामेश्वरम जा चुकी हैं, जिसमें करीब 20-22 हजार लोग यात्रा कर चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हमारी 78 ट्रेनें करीब 76 हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर देश के अलग- अलग कोने में जा चुकी हैं. लगभग हर हफ्ते एक ट्रेन जाती है. इन यात्रा से लोग शिरडी, हरिद्वार, ऋषिकेष, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या समेत देश के कई तीर्थ स्थलों पर जाते हैं. हर हफ्ते मैं तीर्थ यात्रियों से मिलने आता हूं.जब बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जा रहे होते हैं, तो बहुत खुश होते हैं. आपसे थोड़ी खुशी लेने मैं भी हर हफ्ते आ जाता हूं.
-
'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 79वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री रामेश्वरम जा रही है। हमेशा की तरह आज भी सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/fFzzLrV0Gz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 79वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री रामेश्वरम जा रही है। हमेशा की तरह आज भी सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/fFzzLrV0Gz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2023'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 79वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री रामेश्वरम जा रही है। हमेशा की तरह आज भी सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/fFzzLrV0Gz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2023
रामेश्वरम की सबसे ज्यादा डिमांड: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से रामेश्वर सबसे दूर है, इसलिए रामेश्वरम की यात्रा सबसे ज्यादा डिमांड में है. अभी तक 22 ट्रेन रामेश्वरम् जा चुकी है और 20 से 22 हजार लोग अभी तक रामेश्वरम् की यात्रा कर चुके हैं. रामेश्वरम् की ट्रेन का बड़ी मुश्किल से नंबर आता है. सीएम ने कहा कि यात्रा में सबसे ज्यादा महिलाएं जाती हैं. इसका एक कारण यह भी है कि समान्य परिवारों में आदमी तो काम आदि वजहों से घूम लेते हैं, लेकिन महिलाओं को बाहर जाने का कभी मौका ही नहीं मिलता है.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री आतिशी ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 79वीं ट्रेन रामेश्वरम धाम के लिए रवाना हो रही है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का रामेश्वरम धाम जाने का मन होता है, लेकिन दिल्ली से रामेश्वरम की दूरी और ज्यादा खर्च के कारण मन मारकर रह जाते है लेकिन मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना द्वारा हम अपने बुजुर्गों की इस इच्छा को पूरा कर रहे है.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत 900 तीर्थयात्रियों का जत्था उज्जैन रवाना
पूरी सुविधा के साथ सरकार कराती है यात्रा: अरविंद केजरीवाल की सरकार तीर्थ पर जा रहे यात्रियों को हर सुख सुविधा देती है. यात्रा पर गए सभी तीर्थयात्रियों के लिए सरकार की तरफ से सभी जरूरी सुविधाओं का बेहतर इंतजाम किया गया है. उनके लिए घर से रेलवे स्टेशन तक ले जाने और वापसी के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई. उनके होटल पहुंचने पर तीर्थ स्थलों तक और वहां से वापस आने का भी इंतजाम किया गया है. रामेश्वरम की यह यात्रा आठ दिन में पूरी होगी.
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ समाजसेवा से जुड़े, आंदोलन से जन्मी AAP से राज्यसभा पहुंचे, पढ़ें संजय सिंह की पूरी कहानी...