नई दिल्ली: बीते दिन हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद आज फिर दिल्ली में कोरोना के नए केस हजार से कम हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर में भी बीते दिन की तुलना में कमी आई है और अब यह 0.88 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आकर 1.17 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और सब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 97.15 फीसदी हो गई है.
24 घंटे में आए 758 नए केस
शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 758 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 621439 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार देखें, तो संक्रमण दर अभी 7.57 फीसदी है. मौत के मामले देखें, तो बीते दिन की तुलना में कोरोना से मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है.
24 घंटे में 30 की मौत
बीते 24 घंटे में 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 37 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10414 गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.68 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.72 फीसदी पर पहुंच गई है.
8 हजार से कम सक्रिय मरीज
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 1370 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 603758 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 7267 हो गई है.
होम आइसोलेशन में 3762 मरीज
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा अब 4 हजार के भी नीचे पहुंच गया है. दिल्ली में अब यह संख्या 3762 है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 5001 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 85749 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45521 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 40228 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 8208723 हो गया है.
यह भी पढ़ेंः-कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए अगले हफ्ते चार राज्यों में पूर्वाभ्यास