नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. बुधवार शाम ही 24 घंटे के दौरान ढाई हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड हुए. मरीजों की इस बढ़ती संख्या के साथ ही दिल्ली के बड़े कोरोना अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड्स की कमी होने लगी है. इसे लेकर जब हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया, तो उन्होंने इस समस्या को 5-6 अस्पतालों तक समेट दिया.
खाली हैं 70 फीसदी से ज्यादा बेड्स
हालांकि सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी पर्याप्त संख्या में कोरोना बेड्स हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी कुल 15 हज़ार बेड्स हैं. वहीं उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा बेड्स खाली हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईसीयू और वेंटिलेटर बेड्स की कमी को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन 5-6 अस्पतालों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. वहां हमने पड़ताल की, तो पता चला कि 70-80 फीसदी मरीज बाहर से आ रहे हैं.
दिल्ली में नहीं हैं बेड्स की कमी
उन्होंने कहा कि इस वजह से कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ऐसी समस्या है, लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आजकल कई जगह लोग पूछते हैं कि सत्येंद्र जैन जिस अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं हमें भी भर्ती होना है, यह ठीक नहीं है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रोटोकॉल बनाए जा रहे हैं.
मेट्रो में कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर का पालन
कोरोना काल में मेट्रो के भीतर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क और हाथ साफ करते रहने को सत्येंद्र जैन ने जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि मेट्रो के भीतर कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर का पूरी तरह से पालन होगा. व्यवस्था संभालने को लेकर उन्होंने कहा कि मेट्रो के भीतर तो सीआईएसएफ के लोग होते हैं, बाहर के लिए जो भी जरूरत होगी, हम लोगों को तैनात करेंगे. बीते दिन हुई डीडीएमए की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी एक-दो दिन में पूरी गाइडलाइन आ जाएगी.