ETV Bharat / state

जन औषधि केंद्र के दुकानदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM करेंगे संवाद

दिल्ली में 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाएगा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उस दिन परियोजना से संबंधित लाभार्थियों और जन-औषधि केंद्र के दुकानदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.

Manoj Tiwari
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी सात मार्च को जन-औषधि दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च की सुबह 10 बजे इस परियोजना से संबंधित लाभार्थियों एवं जन-औषधि केंद्र के दुकानदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.

दिल्ली में 7 मार्च को मनाया जाएगा जन औषधि दिवस

दिल्ली में भी सभी जन-औषधि केंद्रों पर सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. जिस पर यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा. इसमें दिल्ली के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश, जिला और मंडल के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

दिल्ली में 134 जन-औषधि केंद्र

प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के तहत देश भर में 6200 से अधिक केंद्रों में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है. दिल्ली में भी 134 जन-औषधि केंद्र है. जिसका लाभ दिल्ली के लोगों को भी मिल रहा है. उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली में भी नए औषधि केंद्र खुलने वाले हैं.

मिलती है 90 फीसद सस्ती दवा

जन-औषधि केंद्र में आम लोगों को जेनेरिक दवाएं 90 फीसद तक सस्ती मिलती हैं और 900 तरह की दवाइयां बिकती हैं. एवं 152 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध है. इस योजना के तहत बड़ी से बड़ी बीमारियों के लिए इलाज के लिए जेनेरिक मेडिसिन लोगों को मिल जाती है.

दिल्ली के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी के योजनाओं के सानिध्य में देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और इस जन हितैषी कार्य के लिए हृदय से अभिनंदन कर रहे हैं. जन-औषधि केंद्र "प्रधानमंत्री जी की दुकान" के नाम से भी लोकप्रिय हो रहा है.

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी सात मार्च को जन-औषधि दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च की सुबह 10 बजे इस परियोजना से संबंधित लाभार्थियों एवं जन-औषधि केंद्र के दुकानदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.

दिल्ली में 7 मार्च को मनाया जाएगा जन औषधि दिवस

दिल्ली में भी सभी जन-औषधि केंद्रों पर सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. जिस पर यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा. इसमें दिल्ली के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश, जिला और मंडल के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

दिल्ली में 134 जन-औषधि केंद्र

प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के तहत देश भर में 6200 से अधिक केंद्रों में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है. दिल्ली में भी 134 जन-औषधि केंद्र है. जिसका लाभ दिल्ली के लोगों को भी मिल रहा है. उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली में भी नए औषधि केंद्र खुलने वाले हैं.

मिलती है 90 फीसद सस्ती दवा

जन-औषधि केंद्र में आम लोगों को जेनेरिक दवाएं 90 फीसद तक सस्ती मिलती हैं और 900 तरह की दवाइयां बिकती हैं. एवं 152 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध है. इस योजना के तहत बड़ी से बड़ी बीमारियों के लिए इलाज के लिए जेनेरिक मेडिसिन लोगों को मिल जाती है.

दिल्ली के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी के योजनाओं के सानिध्य में देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और इस जन हितैषी कार्य के लिए हृदय से अभिनंदन कर रहे हैं. जन-औषधि केंद्र "प्रधानमंत्री जी की दुकान" के नाम से भी लोकप्रिय हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.