ETV Bharat / state

Delhi Corona: 10 हजार से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, मौत के आंकड़े फिर 100 के पार

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) संक्रमण दर (Positivity Rate) लगातार तीसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. आज इसमें और गिरावट आई है और अब यह दर 0.78 फीसदी हो गई है, जो बीते ढाई महीने में सबसे कम है. वहीं, 24 घंटे में 576 नए मामले सामने आए हैं, यह संख्या 17 मार्च के बाद से सबसे कम है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया है.

Delhi Corona
दिल्ली कोरोना
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Positivity Rate) आज लगातार तीसरे दिन 1 फीसदी से नीचे है. आज संक्रमण दर 0.78 फीसदी है, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम है. 18 मार्च को यह दर 0.76 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर में भी आज बड़ी कमी आई है. यह दर 22 मार्च के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. आज सक्रिय मरीजों की दर 0.65 फीसदी है, जो 23 मार्च के बाद से सबसे कम है. 22 मार्च को यह दर 0.6 फीसदी थी.

delhi covid health bulletin
कोरोना बुलेटिन

24 घंटे के दौरान 103 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर (Delhi Corona Recovery Rate) भी आज 22 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. आज यह दर 97.63 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 22 मार्च को 97.67 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीत दिन की तुलना में आज बढ़ा है. बीते दिन के 70,813 के मुकाबले आज 73,451 टेस्ट हुए हैं और 576 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,27,439 हो गया है. चिंता की बात यह है कि 3 दिन बाद फिर से मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 103 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3,207 मौत

नए मामलों के दोगुने से ज्यादा रिकवरी

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 24,402 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 1287 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. गौरतलब है कि रिकवरी का यह आंकड़ा नए मामलों के दोगुने से ज्यादा है. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 13,93,673 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों (Delhi corona patent) की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज बड़ी कमी आई है.

24 घंटे में हुए 73 हजार कोरोना टेस्ट

अभी दिल्ली में कुल 9364 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. यह आंकड़ा 31 मार्च के बाद से सबसे कम है. 31 मार्च को यह संख्या 8838 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 4531 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 73,451 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 51,349 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 22,102 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,94,46,544 हो गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Positivity Rate) आज लगातार तीसरे दिन 1 फीसदी से नीचे है. आज संक्रमण दर 0.78 फीसदी है, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम है. 18 मार्च को यह दर 0.76 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर में भी आज बड़ी कमी आई है. यह दर 22 मार्च के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. आज सक्रिय मरीजों की दर 0.65 फीसदी है, जो 23 मार्च के बाद से सबसे कम है. 22 मार्च को यह दर 0.6 फीसदी थी.

delhi covid health bulletin
कोरोना बुलेटिन

24 घंटे के दौरान 103 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर (Delhi Corona Recovery Rate) भी आज 22 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. आज यह दर 97.63 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 22 मार्च को 97.67 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीत दिन की तुलना में आज बढ़ा है. बीते दिन के 70,813 के मुकाबले आज 73,451 टेस्ट हुए हैं और 576 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,27,439 हो गया है. चिंता की बात यह है कि 3 दिन बाद फिर से मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 103 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3,207 मौत

नए मामलों के दोगुने से ज्यादा रिकवरी

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 24,402 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 1287 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. गौरतलब है कि रिकवरी का यह आंकड़ा नए मामलों के दोगुने से ज्यादा है. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 13,93,673 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों (Delhi corona patent) की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज बड़ी कमी आई है.

24 घंटे में हुए 73 हजार कोरोना टेस्ट

अभी दिल्ली में कुल 9364 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. यह आंकड़ा 31 मार्च के बाद से सबसे कम है. 31 मार्च को यह संख्या 8838 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 4531 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 73,451 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 51,349 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 22,102 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,94,46,544 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.