ETV Bharat / state

27 जनवरी को पंजाब में शुरू होंगे 500 आम आदमी क्लीनिक, CM मान करेंगे उद्घाटन - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार लोगों को तोहफा देने जा रही है. 27 जनवरी को CM भगवंत मान पंजाबवासियों को 500 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे. इसके साथ ही चुनावी वादों की एक और गारंटी पूरी हो जाएगी.

मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: 27 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे. इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था. अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में इसकी संख्या 500 हो जाएगी.

सोमवार को मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे. वहीं, 'AAP' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआतः हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है. चुनाव से पहले पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके सभी वादे को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है.

10 लाख लोगों ने उठाया फायदाः वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का जिक्र किया और कहा कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिक का लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज़्यादा लोगों की मुफ्त जांच की गई. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई.

डॉ बलबीर ने कहा कि 'AAP' सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए. जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे. इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों के कामों में करेंगे. इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और समाज सही मायने में तरक्की करेगा.

चंडीगढ़: 27 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे. इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था. अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में इसकी संख्या 500 हो जाएगी.

सोमवार को मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे. वहीं, 'AAP' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआतः हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है. चुनाव से पहले पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके सभी वादे को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है.

10 लाख लोगों ने उठाया फायदाः वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का जिक्र किया और कहा कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिक का लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज़्यादा लोगों की मुफ्त जांच की गई. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई.

डॉ बलबीर ने कहा कि 'AAP' सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए. जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे. इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों के कामों में करेंगे. इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और समाज सही मायने में तरक्की करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.