नई दिल्ली: दिवाली में दो दिन बाकी रह गए हैं, और राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. बावजूद इसके अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले और चोरी-छिपे पटाखे ले जाने वाले बाज नहीं आ रहे.
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में पुलिस टीम ने एक कार को रोककर उसकी चेकिंग की, तो उसमें लगभग 50 किलो पटाखे मिले.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि तिलक नगर की पुलिस टीम ने कार चला रहे शख्स अनिल कुमार सुदान को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि वह मोहन गार्डन, उत्तम नगर का रहने वाला है. उसके पास पटाखे ले जाने का कोई लाइसेंस नहीं था. इसीलिए तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया.