ETV Bharat / state

एम्स में 5 और हेल्थकेयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव, अब तक 25 संक्रमित

author img

By

Published : May 7, 2020, 10:57 AM IST

दिल्ली के एम्स में लगातार मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ रहा है. इसी बीच बुधवार को पांच और हेल्थकेयर वर्कर में वायरस की पुष्टि हुई है. अब तक यहां एक डॉक्टर सहित लगभग 25 हेल्थकेयर वर्कर और अन्य स्टाफ संक्रमित पाए जा चुके हैं.

corona cases in AIIMS
एम्स में कोरोना मामले

नई दिल्ली: एम्स में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां काम करने वाले स्टाफ में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को पांच और हेल्थकेयर वर्कर में वायरस की पुष्टि हुई है.

एम्स में 5 और हेल्थकेयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव

5 मई को एम्स के करीब 60 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गये थे. एक दिन बाद ही जब इनकी रिपोर्ट आयी है तो इनमें से 5 हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक यहां एक डॉक्टर सहित लगभग 25 हेल्थकेयर वर्कर और अन्य स्टाफ संक्रमित पाए जा चुके हैं.

25 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव

दरअसल बुधवार को पहले एक नर्सिंग स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद शाम होते-होते चार और स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो गए. पॉजिटिव पाये गये स्टाफ में 3 डॉक्टर्स, 7 नर्सिंग स्टाफ, 5 पैरामेडिकल स्टाफ और बाकी सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं. कुल मिलाकर एम्स के 25 हेल्थ वर्कर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.


आपको बता दें कि एम्स में आर्मी की मदद से एक सैनिटाइजिंग चैंबर बनाया गया था. जिससे होकर सभी स्टाफ को एंट्री और एग्जिट के समय गुजरना होता था और वे पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाते थे. ऐसा करने से संक्रमण का खतरा कम होता था. लेकिन चैंबर के डिसफंक्शनल होने के बाद अचानक से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.


6 मई को आई रिपोर्ट पॉजिटिव

आपको बता दें कि बुधवार सुबह 11 बजे के करीब एम्स के नई इमरजेंसी वार्ड में तैनात 45 वर्षीय एक नर्सिंग अधिकारी की कोविड पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी मिली थी. उन्हे 3 मई से ड्यूटी के दौरान ही गले में खराश, सुखी खांसी, सर्दी के साथ बुखार और थकान जैसे लक्षण दिख रहे थे. लेकिन इसके बावजूद वह ड्यूटी करते रहे. जब उन्हे संदेह हुआ तो वे अगले दिन अपने शिफ्ट ड्यूटी के बीच में ही कोविड जांच के लिये सैंपल देने गए. 6 मई को जांच रिपोर्ट आयी जिसमे वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

नई दिल्ली: एम्स में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां काम करने वाले स्टाफ में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को पांच और हेल्थकेयर वर्कर में वायरस की पुष्टि हुई है.

एम्स में 5 और हेल्थकेयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव

5 मई को एम्स के करीब 60 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गये थे. एक दिन बाद ही जब इनकी रिपोर्ट आयी है तो इनमें से 5 हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक यहां एक डॉक्टर सहित लगभग 25 हेल्थकेयर वर्कर और अन्य स्टाफ संक्रमित पाए जा चुके हैं.

25 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव

दरअसल बुधवार को पहले एक नर्सिंग स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद शाम होते-होते चार और स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो गए. पॉजिटिव पाये गये स्टाफ में 3 डॉक्टर्स, 7 नर्सिंग स्टाफ, 5 पैरामेडिकल स्टाफ और बाकी सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं. कुल मिलाकर एम्स के 25 हेल्थ वर्कर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.


आपको बता दें कि एम्स में आर्मी की मदद से एक सैनिटाइजिंग चैंबर बनाया गया था. जिससे होकर सभी स्टाफ को एंट्री और एग्जिट के समय गुजरना होता था और वे पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाते थे. ऐसा करने से संक्रमण का खतरा कम होता था. लेकिन चैंबर के डिसफंक्शनल होने के बाद अचानक से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.


6 मई को आई रिपोर्ट पॉजिटिव

आपको बता दें कि बुधवार सुबह 11 बजे के करीब एम्स के नई इमरजेंसी वार्ड में तैनात 45 वर्षीय एक नर्सिंग अधिकारी की कोविड पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी मिली थी. उन्हे 3 मई से ड्यूटी के दौरान ही गले में खराश, सुखी खांसी, सर्दी के साथ बुखार और थकान जैसे लक्षण दिख रहे थे. लेकिन इसके बावजूद वह ड्यूटी करते रहे. जब उन्हे संदेह हुआ तो वे अगले दिन अपने शिफ्ट ड्यूटी के बीच में ही कोविड जांच के लिये सैंपल देने गए. 6 मई को जांच रिपोर्ट आयी जिसमे वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.