नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए स्पेशल सेल लगातार एक्शन ले रही है. गुरुवार रात शाहबाद डेरी इलाके में एक झपटमार के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते 72 घंटे में यह मुठभेड़ की पांचवीं घटना है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि झपटमारी की वारदातों में शामिल एक बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया. रात लगभग 12 बजे बदमाश वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें एक गोली बदमाश को जा लगी.
ये भी पढ़ेंः- मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया. उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बुधवार रात स्पेशल सेल को रोहिणी इलाके में एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली. इस दौरान बदमाश ने भी पुलिस टीम पर गोली चला दी थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार मुठभेड़ के बाद पकड़े गए इस बदमाश की पहचान जावेद उर्फ पेजर के रूप में की गई है. उसके खिलाफ 17 से ज्यादा आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. कई मामलों में वह वांछित चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ेंः- वांटेड बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल
वहीं मुठभेड़ के बाद बेगमपुर इलाके से भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई थी. आरोपी के खिलाफ लूट और झपटमारी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. लूट और झपटमारी के कई मामलों में पुलिस को उस की तलाश थी. अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर रखा था. बता दें कि राजधानी में क्राइम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ेंः- स्पेशल सेल से मुठभेड़ में पकड़ा गया झपटमार, 20 से ज्यादा मामलें है लिप्त
स्पेशल सेल की मुठभेड़
- 8 जुलाई- रोहिणी इलाके से मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने दीपक नामक बदमाश को पकड़ा
- 8 जुलाई- रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा के पास हुई मुठभेड़ के बाद प्रदीप को गिरफ्तार किया गया
- 8 जुलाई- रोहिणी इलाके से मुठभेड़ के बाद सतीश उर्फ विक्की गिरफ्तार
- 7 जुलाई- संगम विहार स्थित शूटिंग रेंज के पास मुठभेड़ के बाद साजी और ताजीम गिरफ्तार