ETV Bharat / state

चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही तक अपने बजट का 50 फीसदी भी नहीं खर्च कर पाए दिल्ली सरकार के 49 विभाग - DB Gupta Budget Director Finance Department

Delhi government budget: दिल्ली सरकार के वित्त विभाग के बजट निदेशक डीबी गुप्ता ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष के तीन तिमाही में दिल्ली सरकार के 49 विभाग अपने बजट का 50 फीसदी भी नहीं खर्च कर पाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष (2023-24) के नौ महीने अब पूरे होने वाले हैं. तमाम सरकारें नए वित्त वर्ष के बजट बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार प्रत्येक वर्ष मुनाफे का बजट पेश करती आई है. चालू वित्त वर्ष यानि वर्ष 2023-24 की बात करें तो, 22 मार्च 2023 को दिल्ली के तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 78 हजार आठ सौ करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

लेकिन चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाही बीत जाने के बावजूद अभी तक दिल्ली सरकार के 49 विभाग अपने आवंटित बजट का 50 फीसद भी खर्च नहीं कर पाए हैं. यह जानकारी दिल्ली सरकार के वित्त विभाग के बजट निदेशक डीबी गुप्ता ने दी है.

दिल्ली सरकार के आठ विभागों में 10 फीसद भी नहीं हुआ बजट

दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले आठ विभागों में अभी तक आवंटित बजट का 10 फीसद भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. चालू वित्त वर्ष के अब 3 महीने शेष बचे हैं, ऐसे में आवंटित बजट का इस्तेमाल कैसे होगा यह बड़ा सवाल है. सीधे शब्दों में कहें तो सरकार आम लोगों की हितों, सुविधाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपने एजेंडे में सबसे ऊपर शिक्षा तो उसके बाद स्वास्थ्य को रखा है. चालू वित्त वर्ष के लिए शिक्षा निदेशालय को आवंटित बजट में से अब तक 66 फीसद इस्तेमाल हुआ है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में आवंटित बजट में से अब तक 55 फीसद खर्च हुआ है. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय जैसे अस्पतालों को आवंटित बजट में से 65-66 फीसद बजट खर्च हुआ है.

विधानसभा में भी उठा बजट का मुद्दा

सोमवार को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र संपन्न हो गया. विधानसभा सत्र में वित्तीय मामलों को लेकर सबसे अधिक आवाज़ उठी. वित्त मंत्री आतिशी से लेकर तमाम विधायकों ने वित्त विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाए. इसी बीच बीजेपी के विधायक व विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अतारांकित प्रश्न पूछकर दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कितनी-कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है, और अभी तक विभागों ने कितना खर्च किया इसकी जानकारी मांगी. इसके जवाब में वित्त विभाग के बजट प्रभाग के निदेशक डीबी गुप्ता ने चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 7 दिसंबर तक विभागों को आवंटित बजट और खर्च की जो जानकारी दी, उसके अनुसार दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले कुल 127 विभागों में से 49 विभाग अपने आवंटित बजट का 50 फीसद भी खर्च नहीं कर पाए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान का दिया हवाला

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा को खर्च के लिए आवंटित बजट में से अभी तक 27 फीसद ही खर्च हुआ है. विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त संबंधी आवश्यकताओं को लेकर वित्त विभाग के रवैये पर दुख जताया. उन्होंने सदन को बताया कि भारतीय संविधान में स्पष्ट उल्लेख है कि संसद एवं राज्य विधानसभाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता सहित सचिवालय की स्थापना सुनिश्चित की गई है.

जिसकी शक्तियां अध्यक्ष में निहित होती हैं. लेकिन दिल्ली विधानसभा के गठन के 30 वर्ष पूरे होने के बावजूद दिल्ली विधानसभा को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है. वही, दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि प्रधान सचिव (वित्त विभाग) विभागों से संबंधित योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं. अफ़सरशाही किसके निर्देश पर ऐसा व्यवहार कर रहा है, उन्हें नहीं मालूम. लेकिन इससे दिल्ली की जनता को ही नुकसान हो रहा है. जो सरकार नहीं चाहती है.

बता दें कि चालू वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया था. इसमें सरकार ने दिल्ली की परिवहन सेवा को बेहतर बनाने, वर्ल्ड क्लास सड़कें, फ्लाईओवर आदि बेहतर बनाने पर फोकस किया था. जिसकी जानकारी बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने दी थी.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में दो बार तलब किए जाने के बाद भी नहीं पहुंचे प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- झूठ बोलने पर चल सकता है अवमानना का केस


नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष (2023-24) के नौ महीने अब पूरे होने वाले हैं. तमाम सरकारें नए वित्त वर्ष के बजट बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार प्रत्येक वर्ष मुनाफे का बजट पेश करती आई है. चालू वित्त वर्ष यानि वर्ष 2023-24 की बात करें तो, 22 मार्च 2023 को दिल्ली के तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 78 हजार आठ सौ करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

लेकिन चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाही बीत जाने के बावजूद अभी तक दिल्ली सरकार के 49 विभाग अपने आवंटित बजट का 50 फीसद भी खर्च नहीं कर पाए हैं. यह जानकारी दिल्ली सरकार के वित्त विभाग के बजट निदेशक डीबी गुप्ता ने दी है.

दिल्ली सरकार के आठ विभागों में 10 फीसद भी नहीं हुआ बजट

दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले आठ विभागों में अभी तक आवंटित बजट का 10 फीसद भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. चालू वित्त वर्ष के अब 3 महीने शेष बचे हैं, ऐसे में आवंटित बजट का इस्तेमाल कैसे होगा यह बड़ा सवाल है. सीधे शब्दों में कहें तो सरकार आम लोगों की हितों, सुविधाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपने एजेंडे में सबसे ऊपर शिक्षा तो उसके बाद स्वास्थ्य को रखा है. चालू वित्त वर्ष के लिए शिक्षा निदेशालय को आवंटित बजट में से अब तक 66 फीसद इस्तेमाल हुआ है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में आवंटित बजट में से अब तक 55 फीसद खर्च हुआ है. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय जैसे अस्पतालों को आवंटित बजट में से 65-66 फीसद बजट खर्च हुआ है.

विधानसभा में भी उठा बजट का मुद्दा

सोमवार को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र संपन्न हो गया. विधानसभा सत्र में वित्तीय मामलों को लेकर सबसे अधिक आवाज़ उठी. वित्त मंत्री आतिशी से लेकर तमाम विधायकों ने वित्त विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाए. इसी बीच बीजेपी के विधायक व विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अतारांकित प्रश्न पूछकर दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कितनी-कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है, और अभी तक विभागों ने कितना खर्च किया इसकी जानकारी मांगी. इसके जवाब में वित्त विभाग के बजट प्रभाग के निदेशक डीबी गुप्ता ने चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 7 दिसंबर तक विभागों को आवंटित बजट और खर्च की जो जानकारी दी, उसके अनुसार दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले कुल 127 विभागों में से 49 विभाग अपने आवंटित बजट का 50 फीसद भी खर्च नहीं कर पाए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान का दिया हवाला

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा को खर्च के लिए आवंटित बजट में से अभी तक 27 फीसद ही खर्च हुआ है. विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त संबंधी आवश्यकताओं को लेकर वित्त विभाग के रवैये पर दुख जताया. उन्होंने सदन को बताया कि भारतीय संविधान में स्पष्ट उल्लेख है कि संसद एवं राज्य विधानसभाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता सहित सचिवालय की स्थापना सुनिश्चित की गई है.

जिसकी शक्तियां अध्यक्ष में निहित होती हैं. लेकिन दिल्ली विधानसभा के गठन के 30 वर्ष पूरे होने के बावजूद दिल्ली विधानसभा को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है. वही, दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि प्रधान सचिव (वित्त विभाग) विभागों से संबंधित योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं. अफ़सरशाही किसके निर्देश पर ऐसा व्यवहार कर रहा है, उन्हें नहीं मालूम. लेकिन इससे दिल्ली की जनता को ही नुकसान हो रहा है. जो सरकार नहीं चाहती है.

बता दें कि चालू वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया था. इसमें सरकार ने दिल्ली की परिवहन सेवा को बेहतर बनाने, वर्ल्ड क्लास सड़कें, फ्लाईओवर आदि बेहतर बनाने पर फोकस किया था. जिसकी जानकारी बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने दी थी.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मिले सीएम केजरीवाल

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में दो बार तलब किए जाने के बाद भी नहीं पहुंचे प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- झूठ बोलने पर चल सकता है अवमानना का केस


Last Updated : Dec 19, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.