ETV Bharat / state

जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर जोर दें: विनोद के. पॉल - सचिव राजेश भूषण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का 46वां वार्षिक दिवस समारोह में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर जोर दिया गया.

dfd
dfd
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का 46वां वार्षिक दिवस समारोह रविवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण और संस्थान की निदेशक निधि केसरवानी थे. इस दौरान संस्थान में नवनिर्मित निर्मल उद्यान का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आज संस्थान के पास ऐसा अवसर और क्षमता है, जिससे संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाकर देश की जनस्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए संस्थान को अपनी विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत करना होगा जिससे कि वह अपनी ऊर्जा और साधनों का अधिकतम उपयोग कर सकें. सभी को मिलकर काम करना होगा.

यह भी पढ़ेः Review Meeting: दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध: राजकुमार आनंद

वहीं, मुख्य अतिथि विनोद के. पॉल ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनस्वास्थ्य संवर्ग तथा जन प्रबंधन संवर्ग के सृजन की महती आवश्यकता पर भी बल दिया.

वार्षिक समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों और संस्थान के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. जनस्वास्थ्य के विविध विषयों पर संस्थान द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘जन स्वास्थ्य धारणा’ का विमोचन भी किया गया. संचालन डॉ. मोनिका सैनी एवं डॉ. गणेश शंकर श्रीवास्तव ने किया.

यह भी पढ़ेंः द्वारका में डीडीए का पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना, लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का 46वां वार्षिक दिवस समारोह रविवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण और संस्थान की निदेशक निधि केसरवानी थे. इस दौरान संस्थान में नवनिर्मित निर्मल उद्यान का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आज संस्थान के पास ऐसा अवसर और क्षमता है, जिससे संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाकर देश की जनस्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए संस्थान को अपनी विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत करना होगा जिससे कि वह अपनी ऊर्जा और साधनों का अधिकतम उपयोग कर सकें. सभी को मिलकर काम करना होगा.

यह भी पढ़ेः Review Meeting: दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध: राजकुमार आनंद

वहीं, मुख्य अतिथि विनोद के. पॉल ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनस्वास्थ्य संवर्ग तथा जन प्रबंधन संवर्ग के सृजन की महती आवश्यकता पर भी बल दिया.

वार्षिक समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों और संस्थान के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. जनस्वास्थ्य के विविध विषयों पर संस्थान द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘जन स्वास्थ्य धारणा’ का विमोचन भी किया गया. संचालन डॉ. मोनिका सैनी एवं डॉ. गणेश शंकर श्रीवास्तव ने किया.

यह भी पढ़ेंः द्वारका में डीडीए का पार्क बना आवारा पशुओं का ठिकाना, लोगों को हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.