ETV Bharat / state

गुरूवार को 4 मेट्रो लाइन में आई खराबी, रोज दो रूटों पर होती है गड़बड़ी - technical issue

मेट्रो में तकनीकी खराबी होना डीएमआरसी के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुरूवार को 4 मेट्रो लाइन में आई खराबी, रोज दो रूटों पर होती है गड़बड़ी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में लगातार टेक्निकल खराबी होने की वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है. मेट्रो में खराबी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को एक-एक कर चार मेट्रो लाइन पर खराबी आई. ऐसा बेहद कम होता है कि एक दिन में चार मेट्रो लाइन पर खराबी आ जाये. जबकि इस महीने की बात करे तो औसतन हर दिन दो बार मेट्रो में खराबी सामने आई.

गुरूवार को 4 मेट्रो लाइन में आई खराबी, रोज दो रूटों पर होती है गड़बड़ी

मेट्रो में तकनीकी खराबी होना डीएमआरसी के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सबसे पहले खराबी लगभग 12 बजे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आई. नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच इस खराबी के चलते मेट्रो धीमी रफ्तार से चलती रही. डीएमआरसी इसे ठीक करने में जुटी हुई थी कि तभी मेट्रो की ब्लू लाइन में खराबी आ गई.

अप्रैल में कब-कब खराब हुई मेट्रो

  • 21 अप्रैल- ब्लू लाइन पर उत्तम नगर वेस्ट में तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो देरी से चली
  • 21 अप्रैल- सुभाष नगर से वैशाली के बीच ब्लू लाइन की रफ्तार थमी
  • 20 अप्रैल- रेड लाइन पर वेलकम से इंद्रलोक के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चली
  • 19 अप्रैल- ग्रीन लाइन पर इंद्रलोक से कीर्ति नगर और इंद्रलोक से पश्चिम विहार के बीच सिगनल इश्यू
  • 19 अप्रैल- ब्लू लाइन पर आर.के.आश्रम से द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चली
  • 19 अप्रैल- दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल के बीच मेट्रो की रेड लाइन रुक-रुक कर चली
  • 17 अप्रैल- मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया इस्लामिया स्टेशन पर मेट्रो सेवा में दिक्कत
  • 17 अप्रैल- पश्चिम विहार से लेकर पीरागढ़ी के बीच धीमी रही ग्रीन लाइन की रफ्तार
  • 16 अप्रैल- मोती नगर से राजेंद्र प्लेस के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
  • 16 अप्रैल- मौजपुर से बाबरपुर और त्रिलोकपुरी संजय झील के बीच मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
  • 16 अप्रैल- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अक्षरधाम के बीच मेट्रो सेवा रुक रुक कर चलती रही
  • 14 अप्रैल- पीतमपुरा से रिठाला के बीच यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई
  • 14 अप्रैल- नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन और AFC गेट में खराबी आई
  • 13 अप्रैल- इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
  • 13 अप्रैल- रिठाला से इंद्रलोक के बीच रेड लाइन पर मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
  • 13 अप्रैल- राजीव चौक-द्वारका के बीच एक यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से मेट्रो सेवा बाधित

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से यमुना बैंक तक रेंगती रही मेट्रो
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर यमुना बैंक के बीच मेट्रो रेंग-रेंगकर चलने लगी. तुरंत इस लाइन को भी ठीक करने में लगाया गया.

शाम 5 बजे ग्रीन लाइन में खराबी
शाम 5 बजे मेट्रो की ग्रीन लाइन पर मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग के बीच मेट्रो में खराबी आ गई. इसके चलते कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मेट्रो की रेड लाइन पर भी गुरुवार को कुछ देर के लिए खराबी आई.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में लगातार टेक्निकल खराबी होने की वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है. मेट्रो में खराबी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को एक-एक कर चार मेट्रो लाइन पर खराबी आई. ऐसा बेहद कम होता है कि एक दिन में चार मेट्रो लाइन पर खराबी आ जाये. जबकि इस महीने की बात करे तो औसतन हर दिन दो बार मेट्रो में खराबी सामने आई.

गुरूवार को 4 मेट्रो लाइन में आई खराबी, रोज दो रूटों पर होती है गड़बड़ी

मेट्रो में तकनीकी खराबी होना डीएमआरसी के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सबसे पहले खराबी लगभग 12 बजे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आई. नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच इस खराबी के चलते मेट्रो धीमी रफ्तार से चलती रही. डीएमआरसी इसे ठीक करने में जुटी हुई थी कि तभी मेट्रो की ब्लू लाइन में खराबी आ गई.

अप्रैल में कब-कब खराब हुई मेट्रो

  • 21 अप्रैल- ब्लू लाइन पर उत्तम नगर वेस्ट में तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो देरी से चली
  • 21 अप्रैल- सुभाष नगर से वैशाली के बीच ब्लू लाइन की रफ्तार थमी
  • 20 अप्रैल- रेड लाइन पर वेलकम से इंद्रलोक के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चली
  • 19 अप्रैल- ग्रीन लाइन पर इंद्रलोक से कीर्ति नगर और इंद्रलोक से पश्चिम विहार के बीच सिगनल इश्यू
  • 19 अप्रैल- ब्लू लाइन पर आर.के.आश्रम से द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चली
  • 19 अप्रैल- दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल के बीच मेट्रो की रेड लाइन रुक-रुक कर चली
  • 17 अप्रैल- मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया इस्लामिया स्टेशन पर मेट्रो सेवा में दिक्कत
  • 17 अप्रैल- पश्चिम विहार से लेकर पीरागढ़ी के बीच धीमी रही ग्रीन लाइन की रफ्तार
  • 16 अप्रैल- मोती नगर से राजेंद्र प्लेस के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
  • 16 अप्रैल- मौजपुर से बाबरपुर और त्रिलोकपुरी संजय झील के बीच मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
  • 16 अप्रैल- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अक्षरधाम के बीच मेट्रो सेवा रुक रुक कर चलती रही
  • 14 अप्रैल- पीतमपुरा से रिठाला के बीच यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई
  • 14 अप्रैल- नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन और AFC गेट में खराबी आई
  • 13 अप्रैल- इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
  • 13 अप्रैल- रिठाला से इंद्रलोक के बीच रेड लाइन पर मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
  • 13 अप्रैल- राजीव चौक-द्वारका के बीच एक यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से मेट्रो सेवा बाधित

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से यमुना बैंक तक रेंगती रही मेट्रो
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर यमुना बैंक के बीच मेट्रो रेंग-रेंगकर चलने लगी. तुरंत इस लाइन को भी ठीक करने में लगाया गया.

शाम 5 बजे ग्रीन लाइन में खराबी
शाम 5 बजे मेट्रो की ग्रीन लाइन पर मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग के बीच मेट्रो में खराबी आ गई. इसके चलते कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मेट्रो की रेड लाइन पर भी गुरुवार को कुछ देर के लिए खराबी आई.

Intro:नई दिल्ली
मेट्रो में खराबी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को एक-एक कर चार मेट्रो लाइन पर खराबी आई. ऐसा बेहद कम होता है कि एक दिन में चार मेट्रो लाइन पर खराबी आ जाये. इस माह में औसतन रोजाना दो बार मेट्रो में खराबी की घटनाएं होती रही हैं. डीएमआरसी के लिए भी यह चिंता का विषय बनी हुई है. वहीं लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Body:जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सबसे पहले खराबी लगभग 12 बजे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आई. नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच इस खराबी के चलते मेट्रो धीमी रफ्तार से चलती रही. डीएमआरसी इसे ठीक करने में जुटी हुई थी कि तभी मेट्रो की ब्लू लाइन में खराबी आ गई. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर यमुना बैंक के बीच मेट्रो रेंग-रेंगकर चलने लगी. तुरंत इस लाइन को भी ठीक करने में लगाया गया. इसके बाद शाम 5 बजे मेट्रो की ग्रीन लाइन पर मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग के बीच मेट्रो में खराबी आ गई. इसके चलते कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मेट्रो की रेड लाइन पर भी गुरुवार को कुछ देर के लिए खराबी आई.


21 अप्रैल- ब्लू लाइन पर उत्तम नगर वेस्ट में तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो देरी से चली
21 अप्रैल- सुभाष नगर से वैशाली के बीच ब्लू लाइन की रफ्तार थमी, यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से आई समस्या
20 अप्रैल- रेड लाइन पर वेलकम से इंद्रलोक के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चलती रही
19 अप्रैल- ग्रीन लाइन पर इंद्रलोक से कीर्ति नगर और इंद्रलोक से पश्चिम विहार के बीच सिगनल इश्यू की वजह से मेट्रो अटक अटक कर चलती रही
19 अप्रैल- ब्लू लाइन पर आर के आश्रम से द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो रुक-रुक कर चलती रही
19 अप्रैल- दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल के बीच मेट्रो की रेड लाइन रुक-रुक कर चलती रही
17 अप्रैल- मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया इस्लामिया स्टेशन पर टेक्निकल इश्यू की वजह से मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
17 अप्रैल- पश्चिम विहार से लेकर पीरागढ़ी के बीच धीमी रही ग्रीन लाइन की रफ्तार
16 अप्रैल- मोती नगर से राजेंद्र प्लेस के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
16 अप्रैल- मौजपुर से बाबरपुर और त्रिलोकपुरी संजय झील के बीच मेट्रो सेवा रुक-रुक कर चलती रही
16 अप्रैल- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अक्षरधाम के बीच मेट्रो सेवा रुक रुक कर चलती रही
14 अप्रैल- पीतमपुरा से रिठाला के बीच यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई
14 अप्रैल- नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन और एएफसी गेट में खराबी आने की वजह से लोगों को परेशानी हुई
13 अप्रैल- इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
13 अप्रैल- रिठाला से इंद्रलोक के बीच रेड लाइन पर मेट्रो सेवा में दिक्कत रही
13 अप्रैल- राजीव चौक से द्वारका के बीच एक यात्री के ट्रैक पर आने की वजह से मेट्रो सेवा बाधित हुई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.