ETV Bharat / state

बांग्लादेशी डकैत गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - बांग्लादेशी गैंग के 4 गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में घर के अंदर घुस कर डकैती करने वाले एक बांग्लादेशी गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. 4 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं,.

bangladeshi dacoit gang delhi ncr
बांग्लादेशी डकैत गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेशी गैंग ने दिल्ली एनसीआर के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस गैंग के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 बांग्लादेशी हैं. इस गैंग का सरगना मोहम्मद खैरुल बीते 24 साल से भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. यह तीनों ही बांग्लादेशी युवक अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत में घुसे थे. पुलिस ने इनके पास से गहने, घड़ी और लूट में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए हैं.

संवाददाता अमित झा.

कविनगर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार 27 फरवरी की देर रात 5 लोगों ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इनमें से चार लोग खिड़की काटकर अंदर दाखिल हुए थे. दो बदमाशों के पास चाकू जबकि अन्य दो के पास पिस्तौल थी. उन्होंने शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और दो बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और धमकी देकर घर में लूटपाट की. वारदात के बाद वह अपने साथी राजीव की गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए थे. इस बाबत कवि नगर थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी इस तरह की कई वारदातें हो रही थी.

देखिए रिपोर्ट
क्राइम ब्रांच के हत्थेइन वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स काम कर रही थी. मुखबिर से जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. उन्हें पता चला कि बांग्लादेश निवासी मोहम्मद खैरुल इस गैंग का सरगना है. वह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस जानकारी पर डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और संजीव कुमार की टीम ने लाडो सराय के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और लूटे गए गहने, घड़ी आदि बरामद की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर उनके चौथे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
bangladeshi dacoit gang delhi ncr
4 आरोपी गिरफ्तार
24 साल से सक्रिय गैंग का सरगनाआरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली एनसीआर में डकैती की कई वारदातों में वह शामिल रहे हैं. मोहम्मद खैरुल उनके गैंग का सरगना है और पिछले 24 साल से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. मोहम्मद खैरुल और मोंटू भारत में पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से अक्टूबर 2020 में अवैध रूप से दाखिल हुए थे. वहीं आरोपी सादिक शेख लगभग 6 महीने पहले अवैध रूप से दाखिल होकर कोलकाता में रह रहा था. 2012 में मोहम्मद खैरुल की मुलाकात राजीव श्रीवास्तव से हुई तिहाड़ जेल में हुई थी. वह उन्हें रहने के लिए घर और वारदात के लिए गाड़ी मुहैया कराता था. वह पॉश कॉलोनी में जाकर रात के समय वारदात करते थे. कई मामलों में हो चुकी सजागैंग सरगना मोहम्मद खैरुल उर्फ अरमान बांग्लादेश का रहने वाला है. वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. वर्ष 1997 में उसने पहली बार दिल्ली में वारदात को अंजाम दिया था. लूट और डकैती के कई मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी मोहम्मद सादिक शेख बांग्लादेश का रहने वाला है. वह यहां आकर वारदात करता था और वापस लौट जाता था. उसके खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं. तीसरा आरोपी मोंटू बांग्लादेश का रहने वाला है. उसके पिता कोलकाता में चाय की दुकान चलाते हैं. उसका परिवार भी कोलकाता में रहता है. उसके खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें-सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली: बांग्लादेशी गैंग ने दिल्ली एनसीआर के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस गैंग के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 बांग्लादेशी हैं. इस गैंग का सरगना मोहम्मद खैरुल बीते 24 साल से भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. यह तीनों ही बांग्लादेशी युवक अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत में घुसे थे. पुलिस ने इनके पास से गहने, घड़ी और लूट में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए हैं.

संवाददाता अमित झा.

कविनगर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार 27 फरवरी की देर रात 5 लोगों ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इनमें से चार लोग खिड़की काटकर अंदर दाखिल हुए थे. दो बदमाशों के पास चाकू जबकि अन्य दो के पास पिस्तौल थी. उन्होंने शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और दो बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और धमकी देकर घर में लूटपाट की. वारदात के बाद वह अपने साथी राजीव की गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए थे. इस बाबत कवि नगर थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी इस तरह की कई वारदातें हो रही थी.

देखिए रिपोर्ट
क्राइम ब्रांच के हत्थेइन वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स काम कर रही थी. मुखबिर से जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. उन्हें पता चला कि बांग्लादेश निवासी मोहम्मद खैरुल इस गैंग का सरगना है. वह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस जानकारी पर डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और संजीव कुमार की टीम ने लाडो सराय के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और लूटे गए गहने, घड़ी आदि बरामद की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर उनके चौथे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
bangladeshi dacoit gang delhi ncr
4 आरोपी गिरफ्तार
24 साल से सक्रिय गैंग का सरगनाआरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली एनसीआर में डकैती की कई वारदातों में वह शामिल रहे हैं. मोहम्मद खैरुल उनके गैंग का सरगना है और पिछले 24 साल से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. मोहम्मद खैरुल और मोंटू भारत में पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से अक्टूबर 2020 में अवैध रूप से दाखिल हुए थे. वहीं आरोपी सादिक शेख लगभग 6 महीने पहले अवैध रूप से दाखिल होकर कोलकाता में रह रहा था. 2012 में मोहम्मद खैरुल की मुलाकात राजीव श्रीवास्तव से हुई तिहाड़ जेल में हुई थी. वह उन्हें रहने के लिए घर और वारदात के लिए गाड़ी मुहैया कराता था. वह पॉश कॉलोनी में जाकर रात के समय वारदात करते थे. कई मामलों में हो चुकी सजागैंग सरगना मोहम्मद खैरुल उर्फ अरमान बांग्लादेश का रहने वाला है. वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. वर्ष 1997 में उसने पहली बार दिल्ली में वारदात को अंजाम दिया था. लूट और डकैती के कई मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी मोहम्मद सादिक शेख बांग्लादेश का रहने वाला है. वह यहां आकर वारदात करता था और वापस लौट जाता था. उसके खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं. तीसरा आरोपी मोंटू बांग्लादेश का रहने वाला है. उसके पिता कोलकाता में चाय की दुकान चलाते हैं. उसका परिवार भी कोलकाता में रहता है. उसके खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें-सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.