नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3686 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,40,436 हो गया है. वहीं आज के आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 6.24 फीसदी है.
24 घंटे में 47 की मौत
अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर की बात करें, तो यह 8.22 फीसदी है. चिंता की बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत के आंकड़े में कमी नहीं आ रही. बीते 24 घंटे के दौरान ही 47 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 41 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6198 पर पहुंच गया है.
एक दिन में ठीक हुए 3444
कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.8 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं बीते 24 घंटे के दौरान ही 3,444 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,10,191 हो गई है. आज के आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 91.11 फीसदी हो गई है.
अभी हैं 24,117 सक्रिय मरीज
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बात करें, तो बीते दिन की तुलना में यह संख्या बढ़कर 24,117 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 7.08 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 14,227 हो गया है. वहीं, लगातार बढ़ते कंटेंमेंट जोन्स के आंकड़े भी बीते दिन की तुलना में बढ़े हैं और अभी यह संख्या 2724 है.
24 घंटे में 59,064 टेस्ट
कोरोना के सैंपल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान पूरी दिल्ली में 59,064 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 16,629 आरटीपीसीआर माध्यम से और 42,435 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 41,42,540 हो गया है.