नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट के मद्देनजर जहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बाजारों में खास तरीके से निगरानी की जा रही है. इसके लिए तीसरी आंख का सहारा लिया जा रहा है. . कनॉट प्लेस में बनाये गए एक ऐसे ही कंट्रोल रूम का जायजा ईटीवी भारत ने लिया.
300 सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरे कनॉट प्लेस इलाके पर नजर रखी जा रही है. जानकारी के अनुसार राजधानी के बाजारों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, खान मार्किट, सरोजनी नगर, कमला नगर जैसे बाजारों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बाजारों में सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए इन सभी बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम के जरिये पुलिस लगातार लोगों पर नजर रख रही है.
चप्पे-चप्पे पर है नजर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस को पूरी तरह से सीसीटीवी की जद में रखा गया है. यहां पर इनर, आउटर और मिडिल सर्किल में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. सेंट्रल पार्क हो या पालिका बाजार यह सभी जगह पुलिस की नजरों के सामने हमेशा ही रहती हैं. वहां पर चाहे पुलिस के जवान हों या न हों लेकिन तीसरी आंख के जरिये लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाती है.
कनॉट प्लेस इलाके में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पुलिस के जवान लगातार 300 कैमरों की मदद से पूरे कनॉट प्लेस पर नजर रखते हैं. कैमरे में कुछ भी संदिग्ध दिखते ही वह तुरंत इसकी जानकारी नजदीक में मौजूद पुलिसकर्मी को देते हैं. वह तुरंत इस जानकारी पर कार्रवाई करते हैं.
लगाए गए हैं अत्याधुनिक कैमरे
पुलिस के अनुसार कनॉट प्लेस में बड़ी संख्या में अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे प्रत्येक गाड़ी की नंबर प्लेट को पढ़ लेते हैं. इनकी मदद से किसी भी गाड़ी का नंबर पढ़ा जा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई गाड़ी गलत दिशा से आ रही हो तो यह इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देते हैं. कनॉट प्लेस की सभी पार्किंग पर भी इन कैमरों से पुलिस नजर रखती है. वहीं मेट्रो स्टेशन से निकलने और बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर भी सीसीटीवी का फोकस रहता है.
सीसीटीवी से सुलझे कई मामले
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी की मदद से दिल्ली पुलिस ने कई मामले सुलझाए हैं. एक तरफ जहां इससे वारदात सुलझाने में मदद मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी जगहों पर बदमाश भी जाने से बचते हैं.