ETV Bharat / state

पूर्व छात्र पुरस्कारों के लिए आईआईटी दिल्ली ने मांगे आवेदन, जानें अंतिम तिथि और पूरी प्रक्रिया - Alumni will get award

दीक्षांत समारोह पर आईआईटी दिल्ली पूर्व छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने अपने दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार से पुरस्कारों के लिए पंजीकरण करने की विंडो भी खोल दी गई है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. पूर्व छात्र पुरस्कार तीन श्रेणियों के तहत प्रदान किए जाएंगे. इनमें पूर्व छात्र विशिष्ट पुरस्कार (डीएए), अंतिम दशक के स्नातक (गोल्ड) पुरस्कार और विशिष्ट पूर्व छात्र सेवा पुरस्कार (डीएएसए) शामिल हैं. पुरस्कार के लिए साथी फेलो भी पूर्व छात्र को नामांकित कर सकते हैं.

नामांकन के इच्छुक पूर्व छात्र आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूर्व छात्र सम्मान समारोह के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. ये पूर्व छात्र पुरस्कार जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार के लिए भरे जाने वाले नामांकन फॉर्म में पूर्व छात्रों के बारे में जानकारी भरनी पड़ेगी. जिसमें उनके नाम, पुरस्कार की श्रेणी, स्नातक का वर्ष, जन्म तिथि, डिग्री और डिप्लोमा आईआईटी दिल्ली से विशेषज्ञता और वर्तमान संगठन या नामांकित व्यक्ति की संबद्धता आदि शामिल है.

नामांकित व्यक्तियों के ईमेल का पता और वेबसाइटों सहित विवरण भी पूर्व छात्र पुरस्कार फॉर्म के लिए आईआईटी दिल्ली नामांकन में भरना होगा. बता दें कि आईआईटी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि आईआईटी दिल्ली हर साल वार्षिक दीक्षांत समारोह में अपने पूर्व छात्रों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान करता है.

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने अपने दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार से पुरस्कारों के लिए पंजीकरण करने की विंडो भी खोल दी गई है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. पूर्व छात्र पुरस्कार तीन श्रेणियों के तहत प्रदान किए जाएंगे. इनमें पूर्व छात्र विशिष्ट पुरस्कार (डीएए), अंतिम दशक के स्नातक (गोल्ड) पुरस्कार और विशिष्ट पूर्व छात्र सेवा पुरस्कार (डीएएसए) शामिल हैं. पुरस्कार के लिए साथी फेलो भी पूर्व छात्र को नामांकित कर सकते हैं.

नामांकन के इच्छुक पूर्व छात्र आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूर्व छात्र सम्मान समारोह के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. ये पूर्व छात्र पुरस्कार जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार के लिए भरे जाने वाले नामांकन फॉर्म में पूर्व छात्रों के बारे में जानकारी भरनी पड़ेगी. जिसमें उनके नाम, पुरस्कार की श्रेणी, स्नातक का वर्ष, जन्म तिथि, डिग्री और डिप्लोमा आईआईटी दिल्ली से विशेषज्ञता और वर्तमान संगठन या नामांकित व्यक्ति की संबद्धता आदि शामिल है.

नामांकित व्यक्तियों के ईमेल का पता और वेबसाइटों सहित विवरण भी पूर्व छात्र पुरस्कार फॉर्म के लिए आईआईटी दिल्ली नामांकन में भरना होगा. बता दें कि आईआईटी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि आईआईटी दिल्ली हर साल वार्षिक दीक्षांत समारोह में अपने पूर्व छात्रों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Flights Not Landed: खराब मौसम के चलते मंडराते रहे विमान, यात्रियों की बढ़ीं धड़कनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.