नई दिल्ली: दिल्ली दर्शन के लिए दिल्ली सरकार वातानुकूलित लग्जरी बसों की नई सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसमें करीब 30 अत्याधुनिक वातानुकूलित बसों को शामिल करने की प्लानिंग है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हो-हो (होप ऑन होप ऑफ) बस सेवा के उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं होने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है. परियोजना का नया व आकर्षक स्वरूप तय करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए गए हैं.
50 स्थान इस योजना में शामिल
देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों की तादात में दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने व बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार 30 वातानुकूलित लग्जरी बसों की व्यवस्था करा रही है. दिल्ली दर्शन योजना से करीब 50 कम से कम 50 स्थानों को जोड़ा जाएगा.
दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को इस योजना के साथ जोड़ने की तैयारी है. दिल्ली पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सर्विस के तहत करीब 50 ऐतिहासिक महत्व व अन्य विशेष स्थानों को तीन सर्किट से जोड़ा जाएगा.
20 मिनट के अंतराल पर बस सेवा
दिल्ली पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली के 50 ऐतिहासिक स्थल व अन्य कई नए स्थलों को दिल्ली दर्शन के तीन सर्किट से जोड़ा जाएगा. पर्यटकों को 20 मिनट के अंतराल पर बस लग्जरी बस सेवा उपलब्ध कराया जाएगा.
एक टिकट से इस सेवा की सभी सर्किट की बसों में इसका उपयोग किया जा सकेगा. बसों में गाइड की सुविधा भी दी जाएगी. हो-हो बसों में यात्रा करने का टिकट 500 रुपये हैं, लेकिन इन बसों में किराया कम करने पर विचार किया जा रहा है.
पुरानी दिल्ली दर्शन योजना फेल
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली दर्शन योजना अभी भी जारी है. जो ज्यादा आकर्षक नहीं है. फिलहाल केवल 6 बसें इस सेवा में चल रही हैं मगर इनमें भी पर्यटकों की संख्या बेहद कम रहती है. इसलिए पूरी योजना का नवीनीकरण किया जा रहा है.
जनवरी 2017 में हो-हो बसों के लिए सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई थी. बावजूद इसके यह योजना असफल रही है. जिस कारण पर्यटन विभाग नई योजना तैयार कर रहा है.