नई दिल्ली: बीते मंगलवार की रात अमन विहार थाना इलाके के कर्ण विहार में उत्पात मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. मोमोज बेचने वाले दुकानदार से मारपीट कर रंगदारी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दो घंटे के भीतर दबोच लिया है. अभियुक्तों की पहचान अमन विहार निवासी सत्यम उर्फ सत्ती, अभय और ऋतिक के तौर पर हुई है. आरोपियों से लूटे गए पैसों में से 1200 रुपये और घटना में उपयोग की गई बाइक जब्त हुई है.
डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार देर रात अमन विहार पुलिस को इलाके में एक दुकानदार से मारपीट कर जबरजस्ती वसूली करने की PCR कॉल मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह चाइनीज फूड की दुकान चलाता है. रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर 3 लड़के उसकी दुकान में आए और रंगदारी के लिए मारपीट करना शुरू कर दी . पीड़ित ने कहा कि पहले उन्होंने मारपीट की और उसके बाद गल्ले में रखे पैसे लूटकर बाइक से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ उपेन्द्र कुमार की देखरेख में एसआई प्रशांत, हेड कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल अक्षय, विकास और कमल को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने दुकान के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और स्थानीय इनपुट की मदद ली.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार एक आरोपी ऋतिक को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर किया. बहरहाल अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अब इन आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः मेट्रो में लूटपाट करनेवाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार