ETV Bharat / state

22वें भारत रंग महोत्सव का हुआ आगाज, 26 फरवरी तक 10 शहरों में नाटकों का होगा मंचन

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(एनएसडी) की ओर 22वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी से दिल्ली समेत जयपुर, राजमुंदरी, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक और केवडिया में आयोजित किया जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी 2023 को होगा, जिसमें 80 नाटकों से युक्त विविध प्रकार के प्रोडक्शन होंगे.

नए कलेवर में दिखेगा त्रिपोलिया गेट
नए कलेवर में दिखेगा त्रिपोलिया गेट
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की ओर से आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 22वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कमानी ऑडिटोरियम में मंगलवार को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 22 वें भारत रंग महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने नाटक प्रेमियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रंगमंच भारतीय प्राचीन चेतना के प्रति जागरुकता बढ़ाने और हमारे भारत की सांस्कृतिक विरासत की विविधता को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. रंगमंच हमें यह बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि हमें एक राष्ट्र और समुदाय के रूप में कैसा होना चाहिए.

वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी नीति की सराहना समूचे विश्व ने की है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत रंग महोत्सव ने पिछले साल राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव के नाटकों में स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महान व्यक्तियों की कहानियों को शामिल किया था. यह मंच भारत के युवाओं के लिए रंगमंच की दुनिया से रूबरू करने का अहम मौक़ा है. उन्होंने रंगमंच के युवाओं से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों की जीवनी पर नाट्य कला करने का आग्रह किया. वीर स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी ( दुर्गावती देवी ) का उल्लेख करते हुए मेघवाल ने वीरांगना की वीरगाथा पर भी नाटक बनाने की अपील की.

ये भी पढ़े: Valentine Day Special: दिलचस्प है 'पद्मा-भोलानाथ' की Love Story, मरने के बाद भी निभाया वादा

उन्होंने कहा, “दुर्गा भाभी आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर खदेड़ने के लिए सशस्त्र क्रांति में सक्रिय भागीदार थीं. जब वह भगत सिंह और उनके दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका भी मिल गया. मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि रंगमंच के माध्यम से दुर्गा भाभी की कहानी सभी भारतीय को बताई जाए. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि फेस्टिवल 14 फरवरी से दिल्ली समेत जयपुर, राजमुंदरी, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक और केवडिया में आयोजित किया जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी, 2023 को होगा जिसमें 80 नाटकों से युक्त विविध प्रकार के प्रोडक्शन होंगे. साथ ही रंगमंच समुदाय के दिग्गजों द्वारा निर्देशकों की बैठक, लिविंग लीजेंड, बुक लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी और मास्टर क्लास जैसे संबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने दिल्ली समेत अन्य शहरों में आयोजित होने वाले थिएटर शो और 'लिविंग लीजेंड' और 'मास्टर क्लास जैसे संबद्ध कार्यक्रमों के दौरान होने वाले विभिन्न नाटकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया. अभिनेत्री और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( सीबीएफसी ) की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा , यह कोर रंगमंच और कलात्मक कौशल के उज्ज्वल भविष्य करने के लिए एक अभूतपूर्व मंच है. 22वें भारत रंग महोत्सव के दौरान युवा कलाकारों को देश के विभिन्न हिस्सों के सह-अभिनेताओं से मिलने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है.

पूर्व निदेशक एनएसडी और पद्मश्री अवार्डी राम गोपाल बजाज ने कहा , रंगमंच की शुरुआत के बाद से लाइव प्रदर्शन, कला( नृत्य , संगीत , अभिनय / नाटक ) भी स्थापित किया गया है. स्वर और व्यंजन से युक्त एक विकसित भाषा वाला एक वाद्य यंत्र वोकल्स मूल रूप से भावनाओं को व्यक्त करते हैं जबकि व्यंजन रूप और विचार / ज्ञान का संचार करते हैं. मैं ग्रामीण जमीनी स्तर पर इसे लागू करने और बढ़ावा देने की अपील करता हूं. एनएसडी सोसाइटी के अध्यक्ष परेश रावल ने अपने संबोधन में कहा, भारत रंग महोत्सव 2023 रंगमंच के प्रेमियों के लिए नाटकों के क्षेत्र में अपनी कलात्मक शक्ति दिखाने के लिए सबसे अच्छे अवसरों में से एक है. मैं पिछले 43 वर्षों से रंगमंच में पेशेवर रूप से प्रदर्शन करता आया हूं. चूंकि मैं अभी भी नाटकों में प्रदर्शन करता हूं, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने थिएटर छोड़ दिया है. मैं मंच प्रदर्शन कभी नहीं छोडूंगा. थिएटर, फिल्मों के विपरीत आपको एक अभिनेता के रूप में नई चीजों को आजमाने के लिए प्रेरित करता है. फिल्में पैसे कमा सकती हैं, पर वे उस खुशी और संतुष्टि को प्रतिस्थापित नहीं कर सकतीं जो रंगमंच प्रदर्शन से आती है.


इस नाटक से हुआ महोत्सव का आगाज
22वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत कोलकाता स्थित थिएटर ग्रुप चेतना द्वारा 140 मिनट के प्रसिद्ध बंगाली नाटक "जगन्नाथ" से किया गया. इस नाटक का निर्देशन अरुण मुखर्जी द्वारा और लेखन लू शुन ने किया. 13 दिवसीय भारत रंग महोत्सव में अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं में नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे. आगामी 21 फरवरी को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रख्यात कलाकार पंकज त्रिपाठी भी 22वें भारत रंग महोत्सव में शामिल होंगे. 22वें बीआरएम के दौरान ' कथा एक कंस की', ' जौन एलिया का जिन्न', ' विट्टन ( बटॉल्ट ब्रेख्त )’, ‘शकुंतला' ( कालिदास ), 'इंदर सभा' , 'इसी दिन इसी वक्त' , 'जीना इसी का नाम है' , 'वेलकम जिंदगी' , 'जुगी तत्रियों और कई अन्य शास्त्रीय नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा. नाटकों के साथ - साथ, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में कई अन्य प्रदर्शन आयोजित किये जाएंगे. इसमें नुक्कड़ नाटक, निर्देशकों से मुलाकात, पुस्तक विमोचन और रंगमंच समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा मास्टर कार्यशाला शामिल है.

ये भी पढ़े: Valentine Day For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुरत के छात्र भेंट करेंगे सोने के गुलाबों से बना गुलदस्ता

नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की ओर से आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 22वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कमानी ऑडिटोरियम में मंगलवार को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 22 वें भारत रंग महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने नाटक प्रेमियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रंगमंच भारतीय प्राचीन चेतना के प्रति जागरुकता बढ़ाने और हमारे भारत की सांस्कृतिक विरासत की विविधता को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. रंगमंच हमें यह बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि हमें एक राष्ट्र और समुदाय के रूप में कैसा होना चाहिए.

वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी नीति की सराहना समूचे विश्व ने की है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत रंग महोत्सव ने पिछले साल राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव के नाटकों में स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महान व्यक्तियों की कहानियों को शामिल किया था. यह मंच भारत के युवाओं के लिए रंगमंच की दुनिया से रूबरू करने का अहम मौक़ा है. उन्होंने रंगमंच के युवाओं से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों की जीवनी पर नाट्य कला करने का आग्रह किया. वीर स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी ( दुर्गावती देवी ) का उल्लेख करते हुए मेघवाल ने वीरांगना की वीरगाथा पर भी नाटक बनाने की अपील की.

ये भी पढ़े: Valentine Day Special: दिलचस्प है 'पद्मा-भोलानाथ' की Love Story, मरने के बाद भी निभाया वादा

उन्होंने कहा, “दुर्गा भाभी आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर खदेड़ने के लिए सशस्त्र क्रांति में सक्रिय भागीदार थीं. जब वह भगत सिंह और उनके दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका भी मिल गया. मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि रंगमंच के माध्यम से दुर्गा भाभी की कहानी सभी भारतीय को बताई जाए. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि फेस्टिवल 14 फरवरी से दिल्ली समेत जयपुर, राजमुंदरी, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक और केवडिया में आयोजित किया जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी, 2023 को होगा जिसमें 80 नाटकों से युक्त विविध प्रकार के प्रोडक्शन होंगे. साथ ही रंगमंच समुदाय के दिग्गजों द्वारा निर्देशकों की बैठक, लिविंग लीजेंड, बुक लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी और मास्टर क्लास जैसे संबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने दिल्ली समेत अन्य शहरों में आयोजित होने वाले थिएटर शो और 'लिविंग लीजेंड' और 'मास्टर क्लास जैसे संबद्ध कार्यक्रमों के दौरान होने वाले विभिन्न नाटकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया. अभिनेत्री और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( सीबीएफसी ) की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा , यह कोर रंगमंच और कलात्मक कौशल के उज्ज्वल भविष्य करने के लिए एक अभूतपूर्व मंच है. 22वें भारत रंग महोत्सव के दौरान युवा कलाकारों को देश के विभिन्न हिस्सों के सह-अभिनेताओं से मिलने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है.

पूर्व निदेशक एनएसडी और पद्मश्री अवार्डी राम गोपाल बजाज ने कहा , रंगमंच की शुरुआत के बाद से लाइव प्रदर्शन, कला( नृत्य , संगीत , अभिनय / नाटक ) भी स्थापित किया गया है. स्वर और व्यंजन से युक्त एक विकसित भाषा वाला एक वाद्य यंत्र वोकल्स मूल रूप से भावनाओं को व्यक्त करते हैं जबकि व्यंजन रूप और विचार / ज्ञान का संचार करते हैं. मैं ग्रामीण जमीनी स्तर पर इसे लागू करने और बढ़ावा देने की अपील करता हूं. एनएसडी सोसाइटी के अध्यक्ष परेश रावल ने अपने संबोधन में कहा, भारत रंग महोत्सव 2023 रंगमंच के प्रेमियों के लिए नाटकों के क्षेत्र में अपनी कलात्मक शक्ति दिखाने के लिए सबसे अच्छे अवसरों में से एक है. मैं पिछले 43 वर्षों से रंगमंच में पेशेवर रूप से प्रदर्शन करता आया हूं. चूंकि मैं अभी भी नाटकों में प्रदर्शन करता हूं, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने थिएटर छोड़ दिया है. मैं मंच प्रदर्शन कभी नहीं छोडूंगा. थिएटर, फिल्मों के विपरीत आपको एक अभिनेता के रूप में नई चीजों को आजमाने के लिए प्रेरित करता है. फिल्में पैसे कमा सकती हैं, पर वे उस खुशी और संतुष्टि को प्रतिस्थापित नहीं कर सकतीं जो रंगमंच प्रदर्शन से आती है.


इस नाटक से हुआ महोत्सव का आगाज
22वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत कोलकाता स्थित थिएटर ग्रुप चेतना द्वारा 140 मिनट के प्रसिद्ध बंगाली नाटक "जगन्नाथ" से किया गया. इस नाटक का निर्देशन अरुण मुखर्जी द्वारा और लेखन लू शुन ने किया. 13 दिवसीय भारत रंग महोत्सव में अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं में नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे. आगामी 21 फरवरी को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रख्यात कलाकार पंकज त्रिपाठी भी 22वें भारत रंग महोत्सव में शामिल होंगे. 22वें बीआरएम के दौरान ' कथा एक कंस की', ' जौन एलिया का जिन्न', ' विट्टन ( बटॉल्ट ब्रेख्त )’, ‘शकुंतला' ( कालिदास ), 'इंदर सभा' , 'इसी दिन इसी वक्त' , 'जीना इसी का नाम है' , 'वेलकम जिंदगी' , 'जुगी तत्रियों और कई अन्य शास्त्रीय नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा. नाटकों के साथ - साथ, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में कई अन्य प्रदर्शन आयोजित किये जाएंगे. इसमें नुक्कड़ नाटक, निर्देशकों से मुलाकात, पुस्तक विमोचन और रंगमंच समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा मास्टर कार्यशाला शामिल है.

ये भी पढ़े: Valentine Day For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुरत के छात्र भेंट करेंगे सोने के गुलाबों से बना गुलदस्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.