नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना फेज दो में एक व्यक्ति ने सात लोगों पर उसके भाई का अपहरण करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अगवा युवक ईंट की लोडिंग- अनलोडिंग का काम करता था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 20 अगस्त को ही उसने फेज दो थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी, पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही कोई कार्रवाई की.
क्या था मामला: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र स्थित अलवर्दीपुर गांव निवासी समयदीन ने शिकायत में बताया कि उसका भाई सलाउद्दीन व रफाकत र्ईंट ढ़ोने वाली गाड़ी पर काम करते हैं. 18 अगस्त को शाम साढ़े छह बजे के करीब सलाउद्दीन व रफाकत जब काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी नया गांव में राजू, सद्दाम, आमिर, बादशाह, मुस्ताक, समीर उर्फ याकूब, शौकीन पहुंचे और मारपीट करते हुए दोनों को जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया. आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर जबरन दोनों को गाड़ी में बिठाया था. विरोध करने पर दोनों को पूरे रास्ते पीटा.
हालत खराब होने पर अगवा हुए दोनों युवकों को आरोपियों ने अलग-अलग गाड़ी में बिठा लिया. आरोपी घटना के समय नशे की हालत में थे. रफाकत की हालत ज्यादा बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और सलाउद्दीन को लेकर कहीं चले गए. अभी तक सलाउद्दीन के बारे में परिवार को जानकारी नहीं है. शिकायतकर्ता के मुताबिक बदमाशों के चंगुल से छूटे रफाकत ने 20 अगस्त को थाना फेस-2 पहुंचकर पुलिस को आप बीती बताई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की. समयदीन के मुताबिक आरोपी हफ्ता वसूली, हत्या व फिरौती मांगने जैसे संगीन अपराधों में कई बार जेल जा चुके हैं. उसने अपने भाई की जान को खतरा बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें: पार्किंग को लेकर विवाद में बुजुर्ग दंपती को पीटा, मूकदर्शक बन देखती रही दिल्ली पुलिस
पुलिस कर रही है जांच: एसीपी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर सातों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों काे बारे में खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Criminal Arrested: शाहदरा पुलिस ने गाजियाबाद से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया, बाइक और मोबाइल बरामद