नई दिल्ली: लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में आज देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 1645 लोगों का चालान काटा गया.
देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज किये गए कुल चालानों की संख्या 1645 रही. जिसमें मास्क ना पहनने पर 1524 लोगों का चालान काटा गया. मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 590648 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर आज 4 लोगों का चालान हुआ जबकि कुल 3642 और सोशल डिस्टेंसिन्ग के उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 117 लोगों को चालान किया गया. जबकि इस मामले में कुल 40009 चालान काटे गए जा चुके हैं.
देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 634299 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं आज 856 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, जबकि टोटल 439291 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.
दिल्ली: कोविड नियमों के उल्लंघन में देर शाम तक 1645 लोगों के कटे चालान - Delhi covid rule violation news
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को ले कर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में आज 1645 लोगों को चालान किया गया.
नई दिल्ली: लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में आज देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 1645 लोगों का चालान काटा गया.
देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज किये गए कुल चालानों की संख्या 1645 रही. जिसमें मास्क ना पहनने पर 1524 लोगों का चालान काटा गया. मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 590648 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर आज 4 लोगों का चालान हुआ जबकि कुल 3642 और सोशल डिस्टेंसिन्ग के उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 117 लोगों को चालान किया गया. जबकि इस मामले में कुल 40009 चालान काटे गए जा चुके हैं.
देर शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 634299 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं आज 856 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया, जबकि टोटल 439291 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.