ETV Bharat / state

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा, 1637 लोग गिरफ्तार

नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

1637 persons arrested during one week night curfew
दिल्ली कोरोना चालान
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्लीः देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली भी कोरोना की इस लहर से अछूती नहीं है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सरकार ने 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन इसके बावजूद हालात बिगड़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा

जानकारी के अनुसार, कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू का एलान किया था. इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे.

दिल्ली पुलिस लगातार इस नाइट कर्फ्यू का पालन करवा रही है और जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. उनका चालान करने से लेकर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ेंः-वसंत विहार: कोविड गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपील

चालान में साउथ वेस्ट तो FIR में साउथ ईस्ट आगे

दिल्ली पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 1064 चालान साउथ वेस्ट जिले में किये गए हैं. यह चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से हुए हैं. दूसरे नंबर पर 855 चालान दक्षिण जिला में जबकि तीसरे नंबर पर 632 चालान नार्थ वेस्ट जिला में किये गए हैं. सबसे ज्यादा 456 FIR साउथ ईस्ट जिला पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं.

दूसरे नंबर पर नार्थ वेस्ट जिला है जहां 276 FIR दर्ज हुई हैं. वहीं तीसरे नंबर पर दक्षिण जिला है, जहां बीते एक सप्ताह में 160 FIR दर्ज हुई हैं. पुलिस का कहना है कि आगामी 30 अप्रैल तक यह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और दिल्ली पुलिस इसका पालन करवाने के लिए रात भर सड़क पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है.

6 से 12 अप्रैल तक आंकड़े

जिला चालान FIR
साउथ वेस्ट 1064 53
नई दिल्ली 164 144
सेंट्रल 172 45
नॉर्थ 273 79
आउटर 310 134
द्वारका 247 26
वेस्ट 297 58
नॉर्थ ईस्ट 155 19
शाहदरा 149 9
ईस्ट 317 54
नॉर्थवेस्ट 632 276
रोहिणी 411 101
आउटर नॉर्थ 129 23
साउथ 855 160
साउथ ईस्ट 362 456

नई दिल्लीः देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली भी कोरोना की इस लहर से अछूती नहीं है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सरकार ने 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन इसके बावजूद हालात बिगड़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा

जानकारी के अनुसार, कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू का एलान किया था. इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे.

दिल्ली पुलिस लगातार इस नाइट कर्फ्यू का पालन करवा रही है और जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. उनका चालान करने से लेकर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ेंः-वसंत विहार: कोविड गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपील

चालान में साउथ वेस्ट तो FIR में साउथ ईस्ट आगे

दिल्ली पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 1064 चालान साउथ वेस्ट जिले में किये गए हैं. यह चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से हुए हैं. दूसरे नंबर पर 855 चालान दक्षिण जिला में जबकि तीसरे नंबर पर 632 चालान नार्थ वेस्ट जिला में किये गए हैं. सबसे ज्यादा 456 FIR साउथ ईस्ट जिला पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं.

दूसरे नंबर पर नार्थ वेस्ट जिला है जहां 276 FIR दर्ज हुई हैं. वहीं तीसरे नंबर पर दक्षिण जिला है, जहां बीते एक सप्ताह में 160 FIR दर्ज हुई हैं. पुलिस का कहना है कि आगामी 30 अप्रैल तक यह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और दिल्ली पुलिस इसका पालन करवाने के लिए रात भर सड़क पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है.

6 से 12 अप्रैल तक आंकड़े

जिला चालान FIR
साउथ वेस्ट 1064 53
नई दिल्ली 164 144
सेंट्रल 172 45
नॉर्थ 273 79
आउटर 310 134
द्वारका 247 26
वेस्ट 297 58
नॉर्थ ईस्ट 155 19
शाहदरा 149 9
ईस्ट 317 54
नॉर्थवेस्ट 632 276
रोहिणी 411 101
आउटर नॉर्थ 129 23
साउथ 855 160
साउथ ईस्ट 362 456
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.