नई दिल्ली: राजधानी में अब इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ने वाली हैं, क्योंकि मंगलवार को अलग-अलग इलाके में 140 नए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत होगी. केंद्र सरकार हो या दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लगातार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है.
खबर है कि मंगलवार को अलग-अलग इलाके में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा 48 बैटरी शॉपिंग सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार्जिंग प्वाइंट्स का उद्घाटन करेंगे. सबसे सस्ती सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट है, जो 3 रुपए प्रति यूनिट पर चार्ज करती है. वाहन चालक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को इसी दर से 140 चार्जिंग प्वाइंट्स पर चार्ज करा सकेंगे. दिल्ली में जिस तरह से लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है. उसको देखते हुए इन चार्जिंग प्वाइंट्स को बढ़ाया जा रहा है और सरकार की योजना है कि 2025 तक 18,000 चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए जाए.
दिल्ली में सबसे सस्ताः प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार इलेक्ट्रिक में कल खरीदने वालों को सब्सिडी दी जा रही है और इसकी शुरुआत 2020 में की गई थी. तब से सरकार लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सो या फिर इलेक्ट्रिक कार वह लोगों को रियायत दे रही है. दरअसल, इलेक्ट्रिकल्स के अधिकाधिक इस्तेमाल को लेकर राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार लगातार लोगों को न सिर्फ प्रोत्साहित कर रही, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रही.
क्योंकि इसके पीछे की वजह यह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल में दूसरे इंधन के मुकाबले कम पैसे खर्च होते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, जहां दो पहिया वाहन को 1 किलोमीटर चलाने में 7 पैसे खर्च करते हैं. जबकि, दोपहिया वाहन में 8 पैसे और फोर व्हीलर पर 35 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आता है. जबकि, दूसरे इंधन से इससे कहीं अधिक खर्च होता है.