नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 3 यात्रियों से लगभग 14 लाख के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और 14 किलो केसर बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उन पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोककर उनकी और उनके सामान की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने उनके पास से एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5G, एप्पल आईपैड प्रो, एप्पल एयरपोड आदि और 14 किलो केसर बरामद किए.
जिसके बाद कस्टम ने तीनों यात्रियों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया और बरामद हुए सामान को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.