ETV Bharat / state

लैंड पूलिंग पॉलिसी: घर का सपना दिखाकर की गई ठगी, 13 पर FIR दर्ज - 13 FIR against builders

लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत दिल्ली में फ्लैट बनाने के लिए योजना निकाली है. यह पॉलिसी सरकार द्वारा पास हो चुकी है, लेकिन अब इस मामले में कई बिल्डर लोगों को सस्ते में घर देने का झांसा दे रहे हैं.

13 FIR against builders on land pooling policy
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ की जा रही ठगी को लेकर अब आर्थिक अपराध शाखा ने एक साथ 13 एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर उन बिल्डरों, प्रमोटर और डेवलपर के खिलाफ की गई है, जो लोगों को सस्ते फ्लैट का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं. वहीं आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

लैंड पूलिंग पॉलिसी मामले में ठगी पर 13 पर FIR
अतिरिक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार डीडीए ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत दिल्ली में फ्लैट बनाने के लिए योजना निकाली है. यह पॉलिसी सरकार द्वारा पास हो चुकी है, लेकिन अभी इसके तहत फ्लैट बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए कई बिल्डर लोगों को सस्ते में घर देने का झांसा दे रहे हैं. उनसे लाखों रुपये एडवांस बुकिंग पर लिए गए हैं, जबकि अभी इस पॉलिसी के तहत फ्लैट बनने का पूरा रास्ता साफ नहीं हुआ है.
Economic Offenses Wing of Delhi Police
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा



विभिन्न माध्यमों से प्रचार कर लोगों को फंसाया
बिल्डरों ने विभिन्न कंपनियों, सोसाइटी, बिल्डर और डेवलपर के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए किया और लोगों को झांसा देकर उनसे मोटी रकम ली. लोगों के बीच इस तरह के दस्तावेज भी बांटे गए हैं. जिसमें यह दिखाया गया है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट बनाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच करने के बाद विभिन्न वेबसाइट की जांच करने के बाद इसे लेकर शुक्रवार को 13 एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच भी एसआईटी के माध्यम से शुरू कर दी है ताकि लोगों से आगे ठगी ना हो सके.



पोर्टल के माध्यम से लोगों से ठगी
आर्थिक अपराध शाखा को प्राथमिक जांच में पता चला है, कुछ जालसाजों ने लोगों को ठगने के मकसद से ही अपने पोर्टल बनाएं और उनको सस्ते फ्लैट का झांसा दिया. लोगों को विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के नाम पर बुलाकर फ्लैट की बुकिंग भी ली गई है. इसमें बड़ी संख्या में लोग फ्लैट भी बुक करा चुके हैं. ऐसे पीड़ितों से भी पुलिस की एसआईटी संपर्क कर रही है.



नाइजीरियन गैंग भी शामिल
आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार इस पूरे फर्जीवाड़े में नाइजीरियन गैंग के शामिल होने की बात भी सामने आई है. उनको जांच में पता चला है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर यह गैंग भी घर का सपना दिखाकर लोगों से ठगी कर रहा है.

नई दिल्ली: लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ की जा रही ठगी को लेकर अब आर्थिक अपराध शाखा ने एक साथ 13 एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर उन बिल्डरों, प्रमोटर और डेवलपर के खिलाफ की गई है, जो लोगों को सस्ते फ्लैट का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं. वहीं आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

लैंड पूलिंग पॉलिसी मामले में ठगी पर 13 पर FIR
अतिरिक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार डीडीए ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत दिल्ली में फ्लैट बनाने के लिए योजना निकाली है. यह पॉलिसी सरकार द्वारा पास हो चुकी है, लेकिन अभी इसके तहत फ्लैट बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए कई बिल्डर लोगों को सस्ते में घर देने का झांसा दे रहे हैं. उनसे लाखों रुपये एडवांस बुकिंग पर लिए गए हैं, जबकि अभी इस पॉलिसी के तहत फ्लैट बनने का पूरा रास्ता साफ नहीं हुआ है.
Economic Offenses Wing of Delhi Police
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा



विभिन्न माध्यमों से प्रचार कर लोगों को फंसाया
बिल्डरों ने विभिन्न कंपनियों, सोसाइटी, बिल्डर और डेवलपर के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए किया और लोगों को झांसा देकर उनसे मोटी रकम ली. लोगों के बीच इस तरह के दस्तावेज भी बांटे गए हैं. जिसमें यह दिखाया गया है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट बनाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच करने के बाद विभिन्न वेबसाइट की जांच करने के बाद इसे लेकर शुक्रवार को 13 एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच भी एसआईटी के माध्यम से शुरू कर दी है ताकि लोगों से आगे ठगी ना हो सके.



पोर्टल के माध्यम से लोगों से ठगी
आर्थिक अपराध शाखा को प्राथमिक जांच में पता चला है, कुछ जालसाजों ने लोगों को ठगने के मकसद से ही अपने पोर्टल बनाएं और उनको सस्ते फ्लैट का झांसा दिया. लोगों को विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के नाम पर बुलाकर फ्लैट की बुकिंग भी ली गई है. इसमें बड़ी संख्या में लोग फ्लैट भी बुक करा चुके हैं. ऐसे पीड़ितों से भी पुलिस की एसआईटी संपर्क कर रही है.



नाइजीरियन गैंग भी शामिल
आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार इस पूरे फर्जीवाड़े में नाइजीरियन गैंग के शामिल होने की बात भी सामने आई है. उनको जांच में पता चला है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर यह गैंग भी घर का सपना दिखाकर लोगों से ठगी कर रहा है.

Intro:नई दिल्ली
लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ की जा रही ठगी को लेकर अब आर्थिक अपराध शाखा ने एक साथ 13 एफआईआर दर्ज कर ली हैं. यह एफआईआर उन बिल्डरों, प्रमोटर और डेवलपर के खिलाफ की गई है जो लोगों को सस्ते फ्लैट का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं. आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.


Body:अतिरिक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार डीडीए ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत दिल्ली में फ्लैट बनाने के लिए योजना निकाली है. यह पॉलिसी सरकार द्वारा पास हो चुकी है, लेकिन अभी इसके तहत फ्लैट बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए कई बिल्डर लोगों को सस्ते में घर देने का झांसा दे रहे हैं. उनसे लाखों रुपए एडवांस बुकिंग पर लिए गए हैं जबकि अभी इस पॉलिसी के तहत फ्लैट बनने का पूरा रास्ता साफ नहीं हुआ है.


विभिन्न माध्यमों से प्रचार कर लोगों को फंसाया
बिल्डरों ने विभिन्न कंपनियों, सोसाइटी, बिल्डर और डेवलपर के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए किया और लोगों को झांसा देकर उनसे मोटी रकम ली. लोगों के बीच इस तरह के दस्तावेज भी बांटे गए हैं जिसमें यह दिखाया गया है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट बनाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच करने के बाद विभिन्न वेबसाइट की जांच करने के बाद इसे लेकर शुक्रवार को 13 एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच भी एसआईटी के माध्यम से शुरू कर दी है ताकि लोगों से आगे ठगी ना हो सके.



पोर्टल के माध्यम से लोगों से ठगी
आर्थिक अपराध शाखा को प्राथमिक जांच में पता चला है कुछ जालसाजों ने लोगों को ठगने के मकसद से ही अपने पोर्टल बनाएं और उनको सस्ते फ्लैट का झांसा दिया. लोगों को विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के नाम पर बुलाकर फ्लैट की बुकिंग भी ली गई है. इसमें बड़ी संख्या में लोग फ्लैट भी बुक करा चुके हैं. ऐसे पीड़ितों से भी पुलिस की एसआईटी संपर्क कर रही है.


Conclusion:नाइजीरियन गैंग भी शामिल
आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार इस पूरे फर्जीवाड़े में नाइजीरियन गैंग के शामिल होने की बात भी सामने आई है. उनको जांच में पता चला है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर यह गैंग भी घर का सपना दिखाकर लोगों से ठगी कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.