ETV Bharat / state

दिल्ली में 11 आईपीएस किए गए इधर से उधर, श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी - दिल्ली पुलिस में 11 अधिकारियों का फेरबदल

दिल्ली में 11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. आईपीएस जितेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी ईओडब्ल्यू से पद मुक्त कर डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली बनाया गया है. आईपीएस रागिनी को डीसीपी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पद मुक्त कर डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन को डीसीपी मध्य जिला के पद पर नियुक्ति दी गई है. देखें सभी अधिकारियों को कहां से कहां भेजा गया है...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय ने दिल्ली पुलिस प्रबंधन में बड़ा फेरबदल किया है. इस दौरान 11 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन के तौर पर नियुक्ति मिली है. वहीं दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस विक्रम पोरवाल को डीसीपी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन से पद मुक्त कर डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा बनाया गया है.

आईपीएस जितेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी ईओडब्ल्यू से पद मुक्त कर डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली बनाया गया है. आईपीएस रागिनी को डीसीपी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पद मुक्त कर डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन को डीसीपी मध्य जिला के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह आईपीएस राजेश देव को दक्षिण पूर्वी दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है. देवेश कुमार महला को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है. आईपीएस रवि कुमार सिंह को डीसीपी आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है. आईपीएस अंकित कुमार सिंह को डीसीपी क्राइम ब्रांच बनाया गया है.

11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल
11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल

ये भी पढ़ेंः politics on education: स्कूली शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर खींचतान, LG की चुप्पी से दिल्ली सरकार हलकान

बदल रहा जिलों का प्रशासनः राकेश अस्थाना के पुलिस आयुक्त बनने के बाद से दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों में महिला डीसीपी नियुक्त करने का नया प्रयोग किया था. राकेश अस्थाना के पद मुक्त होने के बाद से संजय अरोड़ा ने अब बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं और तीन प्रमुख जिलों की डीसीपी को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर जिलों के प्रभाव से मुक्त किया है. वहीं से पहले ज्वाइंट सीपी रेंज के 13 अफसरों की नियुक्तियों में फेरबदल किया गया था, जिसके बाद ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही जिला प्रशासन पर भी फेरबदल हो सकता है. हालांकि अभी कई जिले ऐसे हैं जिनमें महिला डीसीपी नियुक्त है उम्मीद की जा रही है कि अगले 15 दिनों के अंदर उनका भी तबादला किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः CUET-UG 2023: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च आखिरी डेट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय ने दिल्ली पुलिस प्रबंधन में बड़ा फेरबदल किया है. इस दौरान 11 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन के तौर पर नियुक्ति मिली है. वहीं दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस विक्रम पोरवाल को डीसीपी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन से पद मुक्त कर डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा बनाया गया है.

आईपीएस जितेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी ईओडब्ल्यू से पद मुक्त कर डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली बनाया गया है. आईपीएस रागिनी को डीसीपी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पद मुक्त कर डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन को डीसीपी मध्य जिला के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह आईपीएस राजेश देव को दक्षिण पूर्वी दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है. देवेश कुमार महला को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है. आईपीएस रवि कुमार सिंह को डीसीपी आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है. आईपीएस अंकित कुमार सिंह को डीसीपी क्राइम ब्रांच बनाया गया है.

11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल
11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल

ये भी पढ़ेंः politics on education: स्कूली शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर खींचतान, LG की चुप्पी से दिल्ली सरकार हलकान

बदल रहा जिलों का प्रशासनः राकेश अस्थाना के पुलिस आयुक्त बनने के बाद से दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों में महिला डीसीपी नियुक्त करने का नया प्रयोग किया था. राकेश अस्थाना के पद मुक्त होने के बाद से संजय अरोड़ा ने अब बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं और तीन प्रमुख जिलों की डीसीपी को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर जिलों के प्रभाव से मुक्त किया है. वहीं से पहले ज्वाइंट सीपी रेंज के 13 अफसरों की नियुक्तियों में फेरबदल किया गया था, जिसके बाद ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही जिला प्रशासन पर भी फेरबदल हो सकता है. हालांकि अभी कई जिले ऐसे हैं जिनमें महिला डीसीपी नियुक्त है उम्मीद की जा रही है कि अगले 15 दिनों के अंदर उनका भी तबादला किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः CUET-UG 2023: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च आखिरी डेट

Last Updated : Feb 9, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.