नई दिल्ली: देश इन दिनों महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना से जंग लड़ने में दिल्ली पुलिस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई ताजा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन भी नियमों का उल्लंघन देखने को मिला.
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बदस्तूर जारी है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
वहीं 31 मई के दिन भी दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर कुल 24 मामले दर्ज किए हैं. जबकि 1026 लोगों को नियमों के उल्लंघन को लेकर डिटेन किया, साथ ही 59 गाड़ियों को ज़ब्त किया गया और 94 मूवमेंट पास भी जारी किए गए.