नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रविवार को 250 वार्डों पर नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. इस बीच इन चुनावों को लेकर कुछ अच्छे और कुछ बुरे अनुभव भी रहे, जिनसे सीख कर भविष्य में उन्हें सुधारा जा सकता है. सुबह 8 बजे से ही दिल्ली में जगह-जगह मतदान के अधिकार के प्रयोग को लेकर मतदाताओं द्वारा पोलिंग स्टेशंस पर आना शुरू हो गया था. हालांकि, मतदान की रफ्तार दोपहर तकरीबन 12 बजे तक थोड़ी धीमी रही, लेकिन उसके बाद मतदान ने थोड़ी रफ्तार भी पकड़ी. दिल्ली में इस बार हो रहे एमसीडी चुनावों के अंदर कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. 1.46 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. वहीं, इस बार 95 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे रहे, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, 229 मतदाता ऐसे भी रहे, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर है.
MCD चुनाव की 10 अच्छी बातेंः
1. सुबह 8 बजे से ही मतदाता केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर लोगों का आना शुरू हुआ. दिल्ली के बॉर्डर ईलाके में मतदान को लेकर दिखी थी लंबी-लंबी कतारें.
2. एमसीडी चुनाव में बनाए गए 68 पिंक पोलिंग बूथ बने आकर्षण का केंद्र.
3. 229 में से 130 से ज्यादा 100 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों ने किया अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग.
4. 95,000 से ज्यादा युवाओं ने पहली बार किया मतदान के अधिकार का प्रयोग.
5. मतदान केंद्रों पर वोट डालने के बाद लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र.
6. सभी 250 वार्ड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान.
7. सीनियर सिटीजंस को मतदान केंद्रों पर मुहैया कराई गई पिक एंड ड्रॉप समेत कई सुविधाएं.
8. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सहायता के लिए वॉलिंटियर्स के साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड ने निभाई अपनी जिम्मेदारी.
9. सघन आबादी वाले इलाके में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी से शांतिपूर्ण हुआ मतदान.
10. मॉडल मतदान केंद्र बना मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र.
MCD चुनाव के 10 बुरे अनुभव:
1. कई जगह थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन खराब हुई ईवीएम मशीन, जिसके चलते परेशान दिखे मतदाता.
2. एमसीडी चुनाव में पोलिंग बूथ की संख्या इधर-उधर होने के चलते मतदाता रहे परेशान.
3. अनियमितताओं और लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में मतदाताओं के हर बूथ पर कटे वोट.
4. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोट भी वोटर लिस्ट से हुआ गायब, कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा भी नहीं डाल पाईं वोट.
5. तमाम कोशिशों के बावजूद सुस्त दिखी दिल्ली में मतदान की रफ्तार.
6. नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले कटेवरा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का किया बहिष्कार.
7. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कुछ जगह पर मतदान से 12 घंटे पहले किया गया मॉडल कोड आफ कंडक्ट उल्लघंन.
8. मतदान केंद्रों पर वीवीपेट मशीनें नहीं होने से विश्वसनीयता पर उठे सवाल.
9. बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही प्रमुख दल चुनाव आयोग से रहे नाराज.
10. तमाम प्रयास के बाद भी वोटिंग फीसद को बढ़ाने में नाकाम रहा चुनाव आयोग
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप