नई दिल्ली: साल 2017 की आवासीय योजना की तर्ज पर डीडीए की साल 2019 आवासीय योजना भी फ्लॉप होती दिख रही है. 18 हजार फ्लैट्स की इस आवासीय योजना के लिए 36 दिनों में भी 18 हजार आवेदन नहीं आये हैं.
इसके चलते डीडीए की चिंता बढ़ रही है. डीडीए ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें ताकि उन्हें डीडीए के बेहतरीन फ्लैट मिल सकें.
जानकारी के अनुसार डीडीए की आवासीय योजना बीते 25 मार्च को लांच की गई थी और इस बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.
इस आवासीय योजना में कुल 18 हजार फ्लैट निकाले गए हैं. इनमें से 16 हजार फ्लैट नरेला में जबकि दो हजार फ्लैट वसंत कुंज में हैं. इनमें ईडब्ल्यूएस से लेकर एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं.
आवासीय योजना को शुरू हुए 35 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक फ्लैट्स की संख्या के बराबर भी आवेदन नहीं पहुंचे हैं. सूत्रों की माने तो अभी तक कुल 17 हजार लोगों ने फ्लैट के लिए आवेदन किया है. इनमें से अधिकांश आवेदन वसंत कुंज के फ्लैट्स के लिए किए गए हैं.
10 मई तक किये जा सकेंगे आवेदन
डीडीए के अनुसार इस आवासीय योजना के लिए आखिरी तारीख 10 मई है. आवेदन करने वालों के पास अभी भी 10 दिन का समय बचा है.
डीडीए ने एक दर्जन बैंक को फॉर्म भरवाने के लिए अधिकृत किया है. यहां जाकर लोग आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
EWS के लिए 25 हजार रुपये, LIG के लिए एक लाख रुपये जबकि MIG और HIG के लिए दो लाख रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
डीडीए को उम्मीद है कि आगामी 10 मई तक आवेदन की संख्या 50 हजार के पार चली जाएगी.
बढ़ सकती है आवेदन की तारीख
डीडीए सूत्रों की माने तो जिस तरह से आवासीय योजना को लेकर लोग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, वो उनके लिए चिंता का विषय है.
साल 2017 की आवासीय योजना में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जिसके बाद डीडीए ने अंतिम तारीख को बढ़ाया था.
डीडीए सूत्रों की माने तो इस बार भी उन्हें आवासीय योजना में आवेदन के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाना पड़ेगा, लेकिन इसके बाद भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी, ऐसा कहना मुश्किल होगा.