बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
SCO की बैठक कल, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक एक नवंबर को वर्चुअल फॉर्मेट में होगी. भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर इसका प्रतिनिधित्व करेंगे (EAM Jaishankar to represent India at SCO meeting).
'द वायर' के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन व एमके वेणु के घर दिल्ली पुलिस की तलाशी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'द वायर' के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन के घर पर तलाशी की. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'द वायर' और उसके संस्थापक संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
मोदी ने कांग्रेस नेताओं से कहा, पहले सरदार पटेल से जुड़िए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजस्थान सरकार के द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापन में उनकी फोटो नहीं रहने पर कांग्रेस पर तंज कसा. पीएम ने वह देश और कांग्रेस के बड़े नेता थे और नेहरू सरकार में उप प्रधानमंत्री थे. पीएम मोदी ने यह हमला ऐसे समय में किया है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं.
दिल्ली में 1 नवंबर से बंद हो जाएंगी योग की 590 क्लासेस, LG पर सिसोदिया ने लगाया डराने का आरोप
दिल्ली सरकार की योगशाला क्लासेस कल यानी मंगलवार से बंद हो जाएंगी. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना पर तंज कसा. साथ ही इसे दिल्ली के लोगों के लिए दुखद बताया.
गाजियाबाद में लॉकअप में दोस्तों संग मस्ती कर रहा था रेप का आरोपी, वीडियो वायरल
गाजियाबाद में रेप के आरोपी का लॉकअप के भीतर से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो लॉकअप के भीतर काफी खुश नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहा है कि आखिर जेल क अंदर उसके पास फोन आया कैसे? डासना जेल परिसर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह जेल परिसर का नहीं है, बल्कि वीडियो कचहरी के लॉकअप का है.
दिल्ली में कैसे बढ़े नाइट लाइफ कल्चर, LG ने प्रक्रिया सरल बनाने के लिए बनाई समिति
राजधानी में नाइट लाइफ कल्चर को बढ़ाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल गंभीर हैं. सोमवार को उन्होंने इसको कैसे बढ़ाया जाए, इसके लिए एक समिति का गठन किया है. साथ ही समिति से 15 दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
मोरबी ब्रिज हादसा: घटना का जिक्र कर भावुक हो गए पीएम, कल करेंगे दौरा
गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है. घटना का जिक्र कर वह काफी भावुक हो गए.
टीवी एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती का लंबी बीमारी से 59 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस को इस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
IMF के अनुमान से बेहतर रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर : नागेश्वरन
आईएमएफ ने हाल ही में 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. आईएमएफ ने कहा था कि चालू साल में भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहेगी. हालांकि, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन इस अनुमान से कहीं अधिक आर्थिक वृद्धि दर रहने की उम्मीद है.