यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑफलाइन टेस्ट कराने का भी फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. यूपीएसईई 2019 के परीक्षा समन्वयक प्रोफेसर विनीत कंसल ने यह जानकारी दी.
यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 के समन्वयक प्रोफेसर विनीत कंसल आज गाजियाबाद में थे. उन्होंने कई अहम जानकारियां दी. उनके मुताबिक बीती 23 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. यह सिलसिला 15 मार्च 2019 को शाम 5:00 बजे तक चलेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख यही है. प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल 2019 को सुनिश्चित की गई है. इसके परिणाम मई 2019 के अंतिम हफ्ते में आएंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप
इस बार प्रवेश लेने वाली 200 मेधावी छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से लैपटॉप दिया जाएगा. अभी तक सिर्फ प्रवेश लेने वाली 100 बेटियों को यह सुविधा प्रदान की जा रही थी. यही नहीं पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर के छात्रों के लिए सभी पाठ्यक्रमों में 20 सीटें आरक्षित की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए भी काफी कुछ किया गया है. इस बार ऑफलाइन टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है.
शुरू किए जा रहे हैं नए पाठ्यक्रम
कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं जिसमें b.voc बी प्लान पीजी, कंबाइंड बीटेक-एमटेक 5 साल की शुरुआत की जा रही है. पहली बार मास्टर कोर्सेज में प्रवेश यूपीएसईई 2019 के जरिए एम टेक, ए मार्क, एम फार्मा इन सभी कोर्सेज की व्यवस्था राज्य प्रवेश परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालय के सरकारी और निजी सरकारी कॉलेज में की जाएगी. विश्वविद्यालय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थित है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
5 सालों में 50,000 से ज्यादा जॉब
इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए भी ज्यादा विस्तारित रूप से काम किया जा रहा है. इंडियामार्ट समेत कई कंपनियां इस बार आने वाली हैं. जो प्लेसमेंट के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और छात्र यहां पर खुद को पंजीकृत करा कर जॉब हासिल कर सकते हैं. आने वाले 5 सालों में 50,000 से ज्यादा जॉब देने का लक्ष्य इस पाठ्यक्रम के साथ-साथ रखा गया है.