गाजियाबाद कहने को तो एनसीआर का हिस्सा है लेकिन हालात इतने खराब है कि कुछ शहरी हिस्से भी गांव से ज्यादा बदतर हैं. मामला साहिबाबाद के लाजपत नगर का है जहां सड़कों के हालात इतने बदतर है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे है कि गड्ढों में सड़क. हैरानी की बात यह है कि सड़क के पास से जा रही शौचालय की पाइपलाइन का गंदा पानी इन गड्ढों में लगातार भरा रहता है. जिससे लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है.
गड्ढों से बच्चों को लगती है चोट
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इसमें लगातार बच्चे गिरते रहते हैं. जिससे उनको चोट लगती रहती है. उनका कहना है कि इसकी शिकायत कितनी ही बार प्रशासन से कि गई लेकिन शिकायत के बावजूद गड्ढों को नहीं भरा गया है.
हालांकि इस तरह की कई सड़कें हैं जहां पर गड्ढे हैं और पड़ताल में यह भी साफ हुआ है कि कुछ जगह पर सड़कें महज 6 महीने पहले ही बनाई गई थी और उनकी गुणवत्ता खराब होने की वजह से वह दोबारा टूट गई है.