नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार ही विजय प्राप्त करेंगे. क्योंकि आम जनता भाजपा सरकार के झूठे वादों से परेशान है. प्रदेश की सभी बड़ी योजनाओं की नीव अखिलेश यादव सरकार के समय रखी गई थी और अभी भाजपा द्वारा बस फीता काटा जा रहा है. सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण भी मायावती के कार्यकाल में शुरू किया गया था. लेकिन इसका सारा श्रेय भाजपा सरकार ले रही है.
'गठबंधन को विजयी बनाएंगे'
वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद जाटव ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में गठबंधन सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा. प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा. गाजियाबाद के कार्यकर्ता उसे ही अपना नेता मानेंगे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लग जाने के कारण इस सम्मेलन के लिए किसी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया था. लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गठबंधन की मजबूती को दर्शाया है. यही जज्बा कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में भी दिखाएंगे और गठबंधन को विजयी बनाएंगे.