नई दिल्ली: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से लापता हुई 2 कजन सिस्टर का आखिरकार सुराग मिल गया है. 21 फरवरी की दोपहर स्कूल से निकली दोनों छात्राएं घर नहीं पहुंची थी. दोनों की उम्र करीब 15 साल है. मामले में परिजनों ने रविवार को मोदीनगर में जाम लगा दिया था.
पुलिस को मिला सुराग
पुलिस ने बच्चों का पता लगा लिया, दोनों बच्चों की लोकेशन शिमला की पाई गई. पुलिस की एक टीम ने शिमला से बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है कि बच्चियां शिमला कैसे पहुंच गई. वहीं बच्चों के परिवार का कहना है कि वह लगातार थाने के चक्कर काट रहे थे लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही थी. लिहाजा उन्होंने जाम लगा दिया. इस वजह से उनपर जाम लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया.
स्कूल प्रबंधन की सफ़ाई
वहीं मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चियां सामान्य तरीके से स्कूल आई थी. लेकिन उन्होंने स्कूल वैन में जाने से इनकार कर दिया था. बच्चों ने स्कूल में बताया था कि वह स्कूल से सीधे ट्यूशन जाएंगी इसलिए वह स्कूल वैन में नहीं रवाना हुईं थी.
पुलिस के लिए मिस्ट्री
पुलिस शुरुआती दौर में सभी एंगल्स पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पहले यह गुमशुदगी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. लेकिन अब यह बरामदगी पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गई है. दोनों मासूम बच्चियां कैसे गाजियाबाद से शिमला पहुंच गई इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)